21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारों का खेप पकड़ाया

भागलपुर: मतदान के ठीक बाद और मतगणना से 48 घंटे पहले भागलपुर पुलिस ने हथियारों का एक बड़ा खेप पकड़ा है. ये हथियार विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को सप्लाई होना था. पुलिस ने इस सिलसिले में कोलकाता के हथियार तस्कर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्र में कंट्री […]

भागलपुर: मतदान के ठीक बाद और मतगणना से 48 घंटे पहले भागलपुर पुलिस ने हथियारों का एक बड़ा खेप पकड़ा है. ये हथियार विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को सप्लाई होना था.

पुलिस ने इस सिलसिले में कोलकाता के हथियार तस्कर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्र में कंट्री मेड पिस्तौल, गोलियां और बम बनाने का सामान बरामद हुआ है. हबीबपुर थाना क्षेत्र के सतघरा गांव में हथियार और एक्सप्लोसिव की डिलिवरी होनी थी. लेकिन पुलिस ने ऐन मौके पर गांव के सुबोध मंडल और धनंजय मंडल के घर छापेमारी कर हथियार तस्करों के मंसूबे को फेल कर दिया. गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के हथियार तस्कर मो सलीम ने बताया कि कोलकाता में इस हथियार और एक्सप्लोसिव के ग्राहक विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता हैं. उन्हीं के लिए वह भागलपुर से हथियार और विस्फोटक लेकर जा रहा था. सलीम की माने तो इससे पहले वह दो बार और भागलपुर आकर हथियार और विस्फोटक का खेप लेकर कोलकाता गया था. सलीम ट्रेनों में फेरी का काम करता है और कपड़ा बेचता है. कोलकाता में वह पूर्व में जेल भी जा चुका है.

गोड्डा का यादव जी हथियारों का विक्रेता : गिरफ्तार लोकल सप्लायर सुबोध मंडल ने बताया कि उसे यह हथियार और विस्फोटक गोड्डा के यादव जी ने दिये थे. यादव जी हथियार और विस्फोटक के विक्रेता हैं. सुबोध सिर्फ कोरियर का काम करता है और पार्टी तक हथियार पहुंचाता है. इससे पूर्व भी सुबोध तीन बार और हथियारों की डिलेवरी कर चुका है. प्रति खेप उसे एक हजार रुपये यादव जी से मिलते हैं. उल्टा पुल के नीचे फुटपाथ पर सुबोध की चप्पल की दुकान हैं, जबकि गिरफ्तार धनंजय मंडल टेंपो चलाता है.

बरामद हथियार और एक्सप्लोसिव भागलपुर समेत बाहरी राज्यों में सप्लाई होना था, लेकिन पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार और एक्सप्लोसिव बरामद कर लिया. गिरफ्तार हथियार सप्लायरों से पूछताछ के आधार पर छापेमारी जारी है. आगे और भी सफलता मिल सकती है.

राजेश कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें