भागलपुर : महर्षि मेंही आश्रम से प्रकाशित शांति संदेश पत्रिका के संपादक सह प्रकाशक डॉ स्वामी गुरु प्रसाद को किसी ने उनके मोबाइल पर कॉल कर आश्रम छोड़ देने की धमकी दी है. आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी स्वरुपानंद जी महाराज ने तुरंत इसकी सूचना जिलाधिकारी, वरीय पुलिस कप्तान व सीआइडी की विशेष शाखा को दी. जिसके बाद सीआइडी के अधिकारी शनिवार को कुप्पा घाट आश्रम पहुंचे और शांति संदेश पत्रिका के संपादक सह प्रकाशक डॉ स्वामी गुरु प्रसाद से पूछताछ की.
टीम के सदस्यों ने आश्रम में रह रहे दूसरे संतों से भी बात की. खुफिया सूत्रों ने बताया कि डॉ प्रसाद के मोबाइल पर सात बार फोन किया गया था, इसमें से एक कॉल उन्होंने रिसीव किया था. उन्हें धमकी दी गयी है कि वे आश्रम छोड़ दें अन्यथा अंजाम बुरा होगा.
जिस प्रकार पवित्र गंगा में गंदी चीजें डाल देने से वह अपवित्र नहीं होती, उसी प्रकार यह आश्रम भी पवित्र ही रहेगा. यह सही है कि यहां कुछ गलत लोगों का प्रवेश हो गया है.
आचार्य श्री महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज
* व्यवस्थापक ने डीएम, एसपी व सीआइडी की विशेष शाखा को दी सूचना
महेंद्र बाबा को असंतोष था, उनसे बातचीत की गयी है. विवाद खत्म हो गया है.
अमर कुमार, थानाध्यक्ष, बरारी
* दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मामला साधु संन्यासियों के बीच का है. आश्रम पर नजर रखी जा रही है.
वीणा कुमारी, सिटी डीएसपी, भागलपुर