23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट किसी की बपौती नहीं, बढ़िया प्रदर्शन करने वाले का होगा चयन

भागलपुर : क्रिकेट किसी की बपौती नहीं, बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन होगा. चयन को लेकर जो धारणा लोगों की रही है. पैरवीकारों व राजनेताओं के फोन से उनका चयन होगा. अब सब कुछ बदल गया है. अच्छा खेलने वालों को ही मौका दिया जाता है. बिहार के क्रिकेटरों को 15 साल बाद […]

भागलपुर : क्रिकेट किसी की बपौती नहीं, बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन होगा. चयन को लेकर जो धारणा लोगों की रही है. पैरवीकारों व राजनेताओं के फोन से उनका चयन होगा. अब सब कुछ बदल गया है. अच्छा खेलने वालों को ही मौका दिया जाता है. बिहार के क्रिकेटरों को 15 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिलेगा. अगस्त तक बिहार रणजी टीम का चयन कर लिया जायेगा.
हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता उसी कड़ी में एक प्लेटफॉर्म है. यहां अपना बेहतर प्रदर्शन देने वाले क्रिकेटरों को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिल पायेगा. उक्त बातें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुनील सिंह ने रविवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हेमन ट्राॅफी फाइनल मुकाबले में भागलपुर की टीम ने मुजफ्फरपुर टीम को एक पारी व 40 रनों से हराना बड़ी जीत है.
भागलपुर के क्रिकेटरों ने काफी बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी में काफी निखार आया है. ऐसे में रणजी टीम में भागलपुर के खिलाड़ियों की दावेदारी अन्य जिलों की तुलना में काफी मजबूत मानी जा रही है. बिहार रणजी टीम में नये व प्रतिभावान खिलाड़ी होंगे, इसमें बिहार के खिलाड़ियों का ही चयन किया जायेगा. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा, डॉ जय शंकर ठाकुर व सुबीर मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
अगस्त तक बिहार रणजी टीम का हो सकता है चयन
मोइनुलहक स्टेडियम पटना में रणजी टीम को लेकर 25 अप्रैल से सेल्फ फिटनेस कैंप का आयोजन किया जायेगा. भागलपुर के तीन खिलाड़ियों सहित 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चार फेज में फिटनेस कैंप का आयोजन किया जा रहा है. सात दिनों तक कैंप चलेंगे. इसमें 25-25 खिलाड़ियों को कैंप में शामिल किया जायेगा. पहले चरण में 25 क्रिकेटरों के नामों की घोषणा कर दी गयी है.
टीम में केशव कुमार (पटना), कुमार आदित्य (पटना), शिवम कुमार (मुजफ्फरपुर), सत्यम यादव (कैमूर), उत्कर्ष भास्कर (मधुबनी), मो अरशद, (भागलपुर) त्रिपुरारि केशव (दरभंगा), इमरान नजीर (सीवान), विजय भारती (पूर्णिया), रंजन राज (गया), नितिन कुमार (पूर्णिया), देवांग पांडे (रोहतास), मो रहमतउल्लाह (भागलपुर), अपूर्वा आनंद (अरवल), अभिषेक कुमार (भागलपुर), सतीश राय (पटना), प्रेम रंजन पटेल (बेगूसराय), दिलीप पटेल (कैमूर), मो शाहिद (मुजफ्फरपुर), रोहन (बेगूसराय), विकास झा (मधुबनी), सागर तिवारी (भोजपुर), लोकेश (पश्चिमी चंपारण), रंधीर कुमार दुबे (मुजफ्फरपुर), अभिजीत राज (रोहतास).
शाहरूख के बल्लेबाजी में दम, उम्र बन रही बाधा
संयुक्त सचिव सुनील सिंह ने कहा कि हेमन ट्राॅफी में मो शाहरुख की बल्लेबाजी ने काफी प्रभावित किया है. खिलाड़ी में काफी पोटेनशियल है. फर्स्ट क्लास से लेकर बड़ी प्रतियोगिता खेलने की क्षमता है, लेकिन उम्र सबसे बड़ा फैक्टर होता है. बीसीए खिलाड़ी का प्रदर्शन के साथ-साथ फिटनेस व उम्र आदि पर भी खास ध्यान रखा जाता है.
भागलपुर की ओर से गेंदबाजी मो शहाबुद्दीन, अभिषेक, सचिन व बल्लेबाजी में विकास कुमार व बासुकीनाथ मिश्रा ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया है. आने वाले दिनों में यहां के क्रिकेटर आइपीएल व इंडिया टीम से भी जुड़ सकते हैं.
चयनकर्ताओं को आते हैं राजनेता व परैवीकारों के फोन
सुनील सिंह ने बताया कि बिहार टीम के चयन के दौरान राजनेताओं व पैरवीकारों का फोन चयनकर्ताओं को लगातार आते हैं. अपने आदमी को टीम में शामिल करने के लिए, लेकिन अब समय बदल चुका है.
प्रदर्शन व क्रिकेटरों का बेस्ट, फिटनेस, उम्र आदि को ध्यान में रखकर चयन किया जाता है. जो खिलाड़ी प्रतिभावान है, उनका चयन किया जाता है. इस बार भी निष्पक्ष व सही खिलाड़ियों का ही चयन किया जायेगा.
स्टेडियम को और बढ़िया करने की जरूरत
सुनील कुमार ने बताया कि सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम मैच व पिच अच्छा है, लेकिन नेशनल स्तर के मैच के लिए स्टेडियम को और बेहतर बनाने की जरूरत है. इसे लेकर बीसीए के अधिकारी बीसीसीआइ के समक्ष अपनी बात रखेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से खेल व स्टेडियम को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, जो काफी धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में बीसीए ही अपनी ओर से कुछ कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें