सुलतानगंज : रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में इलाज के बाद दवा मिलने की कोई गारंटी नहीं. शुक्रवार को डॉक्टर से दिखाने के बाद जब मरीज दवा लेने दवा वितरण केंद्र पर पहुंचे, तो व बंद था. दर्जनों मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा. कर्मी बिना किसी सूचना के गायब था. इसकी जानकारी अस्पताल प्रभारी डॉ जेपी सिंह व प्रबंधक चंदन कुमार को दी गयी, तो दवा वितरण केंद्र के कर्मी की खोजबीन शुरू की गयी. प्रभारी कर्मी का मोबाइल नंबर ढूंढने लगे. शाम के करीब 5:25 बजे दूसरे कर्मी को फोन पर बुला कर दवा वितरण केंद्र खुलवाया गया. इसके बाद वहां बचे-खुचे मरीजों के बीच दवा वितरित की गयी.
Advertisement
दवा वितरण केंद्र बंद कर कर्मी रहे गायब, परेशान रहे मरीज
सुलतानगंज : रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में इलाज के बाद दवा मिलने की कोई गारंटी नहीं. शुक्रवार को डॉक्टर से दिखाने के बाद जब मरीज दवा लेने दवा वितरण केंद्र पर पहुंचे, तो व बंद था. दर्जनों मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा. कर्मी बिना किसी सूचना के गायब था. इसकी जानकारी अस्पताल प्रभारी डॉ जेपी […]
दवा रहने पर भी नहीं मिल पाती मरीजों को : रेफरल अस्पताल में किन रोगों की दवा है, इसकी जानकारी किसी कर्मी को नहीं है. दवा रहने के बावजूद मरीजों से कहा जाता है कि अभी यह दवा उपलब्ध नहीं है. शुक्रवार को दवा वितरण केंद्र पर कतार में खड़ी एक मरीज ने बताया कि दिनाय व खुजली की दवा के लिए एक माह से अस्पताल आ रही हूं, लेकिन दवाई नहीं मिल पा रही है.
कहते हैं प्रभारी : अस्पताल प्रभारी डॉ जयप्रकाश सिंह ने कहा कि दवा वितरण केंद्र पर जिस कर्मी की ड्यूटी थी, उसकी तबीयत खराब हो गयी थी. दूसरे कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी, जो नहीं पहुंचा. किस कारण से वह नहीं आया, यह उस कर्मी से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement