Advertisement
लापता हो चुका है अच्छे दिन का सपना
भागलपुर : आज देश में बाबा साहेब के बनाए संविधान को जंजीर से बांधने का प्रयास किया जा रहा है. देश में अराजकता का माहौल है. घर से बाहर निकलने में माता और बहनें डर रही हैं. चुनाव से पहले सतरंगी वादों में भाजपा ने लोगों को फंसाया और आज लोग इन वादों का जनाजा […]
भागलपुर : आज देश में बाबा साहेब के बनाए संविधान को जंजीर से बांधने का प्रयास किया जा रहा है. देश में अराजकता का माहौल है. घर से बाहर निकलने में माता और बहनें डर रही हैं. चुनाव से पहले सतरंगी वादों में भाजपा ने लोगों को फंसाया और आज लोग इन वादों का जनाजा उठता देख रहे हैं.
प्रधानमंत्री देश में कम विदेश में ज्यादा रह रहे हैं. ये बातें राजद से बांका सांसद जयप्रकाश यादव ने सोमवार को एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता ने दौरान कहीं. उनके निशाने पर केंद्र सरकार और बिहार की बिगड़ती कानूनी व्यवस्था थी.
आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का कार्यकाल पूरा होने वाला है. लेकिन विकास कार्य कहीं नहीं दिख रहा. विपक्ष में रहकर हमने और भागलपुर सांसद ने जो कार्य किए, वह पांच साल में सरकार नहीं कर सकी. भाजपा ने शहर से गांव तक घृणा व जातिवाद का जहर घोल दिया है. कहीं भगवा ध्वज, गोडसेवाद, आरएसएस तो किसी और माध्यम से समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. कठुवा की घटना ने देश का सिर नीचा कर दिया है. लगातार महिलाओं व बहनों पर हमले हो रहे हैं. आखिर हमारा हिंदुस्तान कहां गया.
सृजन घोटाले में शामिल पदधारकों को बचाने का प्रयास : सांसद जयप्रकाश यादव ने कहा कि जिले में हुए सृजन घोटाले में शामिल पद धारकों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. सीबीआई इस मामले की जांच तो कर रही है, लेकिन इसके अधिकारियों पर प्रेसर बनाया जा रहा है. सरकार इसे ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास कर रही है. सृजन के पदधारी के यहां के कई नेताओं से संबंध थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement