10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख कॉपियों में से ढूंढ़ना है 100 कॉपियां, काम पर लगे हैं दो कर्मी

भागलपुर : टीएमबीयू में पार्ट टू का रिजल्ट पेंडिंग के सुधार का काम अभी पूरा नहीं हो सका है. दूसरी ओर पार्ट थ्री में बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की सोमवार को अंतिम तिथि है, लेकिन जिन छात्रों का रिजल्ट क्लियर नहीं है, उन्हें फॉर्म भरने को नहीं मिल पायेगा. संभावना है कि […]

भागलपुर : टीएमबीयू में पार्ट टू का रिजल्ट पेंडिंग के सुधार का काम अभी पूरा नहीं हो सका है. दूसरी ओर पार्ट थ्री में बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की सोमवार को अंतिम तिथि है, लेकिन जिन छात्रों का रिजल्ट क्लियर नहीं है, उन्हें फॉर्म भरने को नहीं मिल पायेगा. संभावना है कि विवि फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाये, लेकिन इसकी सूचना विवि ने जारी नहीं की है. पेंडिंग रिजल्टक्लियर करने के लिए 10 लाख कॉपियों से भरे हॉल में कॉपियां ढूंढ़ने में सिर्फ दो कर्मचारी लगाये गये हैं. इस कारण भी विलंब हो रहा है.
पार्ट वन का काम शुरू, पार्ट टू का काम जारी : परीक्षा विभाग की आंतरिक स्थिति देखें, तो सैकड़ों छात्रों ने आवेदन जमा किया है. इसमें पेंडिंग रिजल्ट वाले पार्ट वन व पार्ट टू के स्टूडेंट हैं, जिन्हें पार्ट थ्री में फॉर्म भरना है. रविवार की स्थिति थी कि पार्ट टू के रिजल्ट में सुधार का काम जारी था, जबकि पार्ट वन के आवेदनों की छंटनी की जा रही थी.
पार्ट टू के यह मामले हैं लंबित : पार्ट टू के रिजल्ट का सुधार के लिए कॉपियों की जरूरत है. परीक्षा विभाग ने ऐसे 100 आवेदन कॉपियों के स्ट्रांग रूम में भेज दिया है, जहां कॉपियों की तलाश की जा रही है. रविवार को परीक्षा विभाग में छात्रों के आवेदनों के बंडल से पार्ट वन के आवेदन छांटा जा रहा था. संभावना है कि सोमवार से पार्ट वन का पेंडिंग रिजल्ट सुधार का काम शुरू हो.
दबाव बनाते हैं कर्मचारी, छूट रहा पसीना
दिनकर परिसर स्थित कॉपियों के स्ट्रांग हॉल में सिर्फ दो चतुर्थवर्गीय कर्मचारी लगाये गये हैं. कर्मचारी अरविंद कुमार व संजीव कुमार इस काम में लगे हैं. छात्रों का रिजल्ट शीघ्र क्लियर नहीं होने पर छात्र उन कर्मचारियों पर दबाव बनाने पहुंच जाते हैं. हॉल में न बल्ब है और न पंखा. कर्मचारियों की गर्मी में हालत खराब रहती है. दोनों कर्मचारियों के जिम्मे पार्ट वन व पार्ट टू के 2015 व 2016 की कॉपियां निकालने, उसका रजिस्टर मेंटेन करने आदि की जिम्मेदारी है. हॉल में झाड़ू तक लगाने की व्यवस्था नहीं है.
स्थिति यह है कि शुक्रवार को एक कर्मचारी गिरिधारी प्रसाद सुमन बीमार पड़ गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. सूचना है कि उक्त कर्मचारी अस्पताल से घर पहुंच चुके हैं और फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें