भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 3 के समीप माउंट असीसी स्कूल गली में अपार्टमेंट में महिलाओं के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में पुलिस को अपराधियों के झारखंड में होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम झारखंड रवाना हो चुकी है. हालांकि अपराधियों के गिरफ्त में आने तक टीम में शामिल लोगों का नाम गुप्त रखा गया है.
Advertisement
लूट की घटना को अंजाम देनेवालों की तलाश में पुलिस टीम झारखंड रवाना
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 3 के समीप माउंट असीसी स्कूल गली में अपार्टमेंट में महिलाओं के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में पुलिस को अपराधियों के झारखंड में होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों की […]
मामले में पुलिस ने तक्नीकी शाखा की मदद से उक्त इलाके का टॉवर डंप कर कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सूची तैयार की है. जिनमें से तीन मोबाइल नंबर झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले के मिले. उक्त मोबाइल नंबरों का डिटेल निकालने पर सभी अपराधी संदिग्ध पाए गए. मामले में भागलपुर पुलिस झारखंड पुलिस की मदद ले रही है. भागलपुर पुलिस दावा कर रही है कि झारखंड पुलिस की मदद सेे लूट में शामिल तीनों अपराधियों को जल्द ही ढूंढ निकाला जाएगा. तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि फुटेज में अपराधियों का चेहरा स्पष्ट है.
शहर में दिनभर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान
शहर के रिहायसी इलाके में घटी लूट की घटना के बाद पुलिस चौकन्नी हो गयी है. अपराधियों पर नकेल कसने को थानों को दिनभर अपने-अपने क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान यातायात पुलिस को भी चेकिंग के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाया गया था.
गोद में बेटी को छोड़ भागा पिता, 10 साल बाद लौटकर बोला : बेटी पर मेरा है हक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement