सहकारिता विभाग की मुख्यालय स्तर पर विशेष टीम कर रही मंथन
Advertisement
सृजन महिला विकास सहयोग समिति की 31 मई तक जायेगी फाइनल रिपोर्ट
सहकारिता विभाग की मुख्यालय स्तर पर विशेष टीम कर रही मंथन समिति के कामकाज के तरीके पर तैयार होना है विभागीय मार्गदर्शन भागलपुर : सहकारिता विभाग ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति की ऑडिट की फाइनल रिपोर्ट 31 मई तक मांगी है. पूर्व में ऑडिट की टीम ने अंतरिम रिपोर्ट 31 मार्च तक भेजी, जिसका […]
समिति के कामकाज के तरीके पर तैयार होना है विभागीय मार्गदर्शन
भागलपुर : सहकारिता विभाग ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति की ऑडिट की फाइनल रिपोर्ट 31 मई तक मांगी है. पूर्व में ऑडिट की टीम ने अंतरिम रिपोर्ट 31 मार्च तक भेजी, जिसका टीम अध्ययन कर रही है. मुख्यालय स्तर पर विशेष टीम समिति के मार्गदर्शन को लेकर मंथन कर रही है. सृजन समिति में घोटाले को लेकर सीबीआइ जांच चल रही है. जांच के अतिरिक्त सहकारिता विभाग ने समिति को भंग कर दिया है. वहां प्रशासक के तौर पर नाथनगर प्रसार पदाधिकारी की नियुक्ति हुई है.
मुख्यालय ने अपनी ऑडिट टीम को सृजन कार्यालय के ऑडिट के लिये लगाया था. शुरू में ऑडिट की टीम ने जो रिपोर्ट दी, वह पूरी नहीं थी. इस पर दोबारा ऑडिट कराने के लिए कहा गया. ऑडिट टीम ने 31 मार्च को अंतरिम रिपोर्ट भेज दी और फाइनल रिपोर्ट के लिए 31 मई तक समय मांग लिया.
ऑडिट टीम को कई अहम कागजात लगे हाथ
ऑडिट की टीम को कई अहम कागजात हाथ लगे हैं. इसमें लोन वितरण से जुड़े मामले हैं. इन मामलों को लेकर ऑडिट की टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है.
भू अर्जन दोबारा वित्त विभाग को भेजेगा मार्गदर्शन का रिमाइंडर. भू अर्जन में खाता संचालन को लेकर दोबारा वित्त विभाग को मार्गदर्शन के लिए रिमांइडर देगा. अभी तक वहां से कोई पत्र नहीं मिलने से कामकाज ठप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement