भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंपनीबाग स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय के पास एक निजी लॉज के कमरे में बौंसी की रहनेवाली बीए पार्ट थ्री की छात्रा नुजहत नासरीन का शव संदिग्ध परिस्थिति में पंखे से लटकता मिला. लॉज में रहनेवाली अन्य छात्राओं और लॉज मालिक द्वारा लॉज में मिले शव की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी.
मौके पर पहुंची तातारपुर और विश्वविद्यालय पुलिस ने पंखे से लटकते शव को नीचे उतारा. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद और विवि थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने घटनास्थल की जांच की. घटना बुधवार सुबह की है जब कंपनीबाग के प्रकाश साह नामक व्यक्ति के निजी लॉज में दो दिन पहले ही आयी छात्रा नुजहत नासरीन का शव लॉज के
लॉज के कमरे…
रूम नंबर 11 में पंखे से लटकता मिला. छात्रा नुजहत बौंसी स्थित अंबातरी गांव के रहने वाले नईम अंसारी की पुत्री है. बौंसी के ही सीएम कॉलेज में मैथ्स ऑनर्स लेकर पढ़ रही छात्रा भागलपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी. वहीं नुजहत की बड़ी बहन यासमीन अख्तर भी भागलपुर के जब्बारचक स्थित एक लॉज में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करती है. नुजहत की रूममेट तारापुर स्थित गनेली की रहने वाली अन्नू ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे दोनों साथ ही खाना खाकर सो गयी थी.
उसी वक्त उसने नुजहत को आखिरी बार देखा था. सुबह उठने पर देखा कि नुजहत अपने बिस्तर पर नहीं थी तो उसे लगा कि वह किसी काम से गयी होगी. जिसके बाद अन्नू कोचिंग क्लास के लिए चली गयी. कोचिंग से दस बजे लौटने तक भी वह गायब ही रही. वहीं अचानक साढ़े दस बजे लॉज में रहने वाली अन्य छात्राओं ने रूम नंबर 11 का कमरा भीतर से बंद होने पर गेट का दरवाजा जोर जोर से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे लॉज मालिक के छोटे भाई और छात्राओं ने मिल कर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो नुजहत का शव पंखे से लटकता पाया. इस बात की सूचना रूममेट अन्नू ने सबसे पहले उसकी बड़ी बहन यासमीन को दी.
फिर इस बात की सूचना विश्वविद्यालय थाना को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छात्रा के शव को पंखे से उतारा और परिजनों के आने का इंतजार करने लगे. देर शाम पहुंचे परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व ही नुजहत असानंदपुर स्थित पुराने लॉज को छोड़ कर कंपनीबाग स्थित लॉज में शिफ्ट हुई थी. पुराने लॉज में उसने माहौल खराब होने की बात और पैसों के लिए जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही थी. मामले में बड़ी बहन के बयान पर विश्वविद्यालय थाने में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज करवाया गया है.
हत्या का केस दर्ज
पुराने लॉज प्रबंधन से थी परेशान, छात्रा की कॉपी में पुराने लॉज में हो रही परेशानी के बारे में लिखा मिला
छात्रा के पर्स में मिली एक युवक की फोटो, पुलिस करवा रही पहचान