नवगछिया : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के चापर निवासी 50 हजार के इनामी अपराधी मोती यादव गिरोह के डिंपल यादव व मोती के भाई सुमित यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों चारपहिया वाहन से भगलपुर से नवगछिया आ रहे थे. परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा. गाड़ी की तलाशी लेने पर तीन बोतल विदेशी शराब, एक पिस्टल व गोली बरामद हुई. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली और उसके चालक सधवा निवासी विकास कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
कुख्यात मोती गिरोह के सुमित व डिंपल गिरफ्तार
नवगछिया : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के चापर निवासी 50 हजार के इनामी अपराधी मोती यादव गिरोह के डिंपल यादव व मोती के भाई सुमित यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों चारपहिया वाहन से भगलपुर से नवगछिया आ रहे थे. परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा. गाड़ी […]
टीएन यादव के बहनोई की है कार
जिस मारुति फ्रेजा कार से दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, वह नवगछिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अभिषेक रमन उर्फ टीएन यादव के बहनोई मधेपुरा निवासी डॉ रमण कुमार की है. गाड़ी पर डॉक्टर का लोगो चिपकाया हुआ है.एसपी ने बताया कि शराब व अवैध हथियार बरामदगी के मामले में गाड़ी के मालिक को भी नामजद आरोपित बनाया जायेगा.
जघन्य मामलों में आरोपित हैं सुमित व डिंपल : सुमित व डिंपल पर हत्या के तीन मामले दर्ज हैं. इनपर रंगरा ओपी निवासी सिकंदर यादव की हत्या, गोपालपुर व रंगरा थाना में आर्म्स एक्ट, पिछले साल आठ अगस्त को गोपालपुर थाना क्षेत्र के डीमहा निवासी किशन कुमार की अपहरण के बाद हत्या का आरोप है. दोनों अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. दोनों ने बताया कि किशन की हत्या करने के बाद उसे टुकड़े-टुकड़े कर कोसी नदी में बहा दिया था.
50 हजार का इनामी मोती यादव अभी भी फरार : 50 हजार का इनामी अपराधी मोती यादव की गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस के लिए अभी भी चुनौती बनी हुई है. एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि पुलिस टीम मोती यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मोती श्रीपुर निवासी भाजपा नेता पुलकित सिंह के भाई दारोगी सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपित है.
मोती यादव का भाई है सुमित यादव
हत्या, लूट, अपहरण के मामलों में पुलिस को थी दोनों की तलाश
हथियार व शराब बरामद होने पर चालक को भी गिरफ्तार किया
डिंपल व सुमित पर दर्ज हैं नौ-नौ अपराधिक मामले
एसपी पंकज सिन्हा ने प्रेसवार्ता में बताया कि दोनों अपराधियों पर हत्या, लूट अपहरण के नौ मामले दर्ज हैं. डिंपल यादव मोती यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य है. डिंपल की गिरफ्तारी पहली बार हुई है. वहीं कुख्यात अपराधी मोती यादव के भाई सुमित यादव पर भी हत्या, लूट, अपहरण, आर्म्स एक्ट के कुल नौ मामले दर्ज हैं. पांच मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी. वर्ष 2009 से सुमित यादव लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तारी में एसटीएफ की टीम को परबत्ता के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव व नवगछिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु का भी सहयोग रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement