भागलपुर : 24 मार्च को देर रात आदमपुर के हनुमान नगर स्थित मिर्च मसाला रेस्तरां में लगी भीषण आग मामले में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है. इसमें आग शॉट सर्किट से नहीं बल्कि आग लगाये जाने की बात सामने आयी है. स्थानीय लोगों में व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता में हुई साजिश की चर्चा है. दुकान के ठीक सामने मौजूद एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारा घटनाक्रम कैद हो गया है. इसमें रात 11.03 बजे एक युवक जिसे उक्त दुकान का स्टाफ भी कहा जा रहा है
वह दुकान का शटर खोलते देखा गया. वहीं दुकान में घुस कर पहले उसने लाइट जलायी और दुकान में करीब एक मिनट तक कुछ करने के बाद दुकान की बत्ती को बंद कर बाहर निकल गया. बाहर निकलते समय दुकान के भीतर काउंटर पर से आग की लपट उठती देखी जा रही है. आग लगने की पुष्टि के लिए उक्त युवक ने 11.04 बजे दुकान का शटर गिराते समय उसने शटर के नीचे से लगे आग को झांक कर देखा है. फिर आराम से शटर को लगाकर वहां से वह भाग निकला. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर अगर दुकान मालिक केस दर्ज कराता है तो जांच की जायेगी. मामले में वरीय अधिकारियों से भी सलाह ली जायेगी.