10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25% सीट पर बच्चों को मिलना है मुफ्त नामांकन, मिल रहा 1% पर

रजिस्टर्ड विद्यालयों में पढ़ रहे करीब एक लाख बच्चे, मुफ्त शिक्षा का लाभ सिर्फ 959 बच्चों को संजीव भागलपुर : मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का कानून बने नौ साल गुजर गये, लेकिन कुछ मामलों में अभी भी हम पीछे चल रहे हैं. नतीजतन बच्चों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है. भागलपुर में प्रस्वीकृति प्राप्त […]

रजिस्टर्ड विद्यालयों में पढ़ रहे करीब एक लाख बच्चे, मुफ्त शिक्षा का लाभ सिर्फ 959 बच्चों को
संजीव
भागलपुर : मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का कानून बने नौ साल गुजर गये, लेकिन कुछ मामलों में अभी भी हम पीछे चल रहे हैं. नतीजतन बच्चों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है. भागलपुर में प्रस्वीकृति प्राप्त यानी सरकार की नजर में रजिस्टर्ड विद्यालयों में तकरीबन एक लाख बच्चे नामांकित हैं, लेकिन इनमें सिर्फ 959 बच्चे ही मुफ्त शिक्षा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, जबकि कम से कम 25 हजार सीट पर (25%) बच्चों को मुफ्त शिक्षा का लाभ मिलता. कुछ अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी गंभीरता से दिलचस्पी नहीं लेते.
स्कूलों को सरकार देती है पैसे : बच्चों को निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट पर मुफ्त में पढ़ाने के लिए स्कूल प्रशासन को सरकार पैसे देती है. वर्ष 2011 से 2014 तक राज्य सरकार ने प्रत्येक बच्चे पर 4350 रुपये के हिसाब से स्कूलों भुगतान करती रही है. वर्ष 2015 से प्रत्येक बच्चे पर 6433 रुपये स्कूलों को मिलता रहा. यह राशि उतने ही बच्चों के लिए मिली, जितने बच्चों का हिसाब शिक्षा विभाग को मिला.
सरकार ने भेजी राशि : प्रस्वीकृत निजी स्कृलों में 25प्रतिशत सीट पर मुफ्त शिक्षा के लिए वर्ष 2016-17 में 959 बच्चों को 6559 प्रति विद्यार्थी के हिसाब से राशि आवंटित कर दी गयी है. इस संदर्भ में राज्य सरकार के विशेष सचिव विनोद कुमार सिंह ने योजना व लेखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें