14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षतिपूर्ति के लिए आये 34 आवेदन, 17 को दिया चेक

भागलपुर : नाथनगर के चम्पानगर इलाके में विगत शनिवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार को प्रदर्शन के दौरान हुए क्षति की पूर्ति के लिए थाना में मुआवजा शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षु आइएस वैभव चौधरी और अपर समाहर्ता हरि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित शिविर में दर्जनों की […]

भागलपुर : नाथनगर के चम्पानगर इलाके में विगत शनिवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार को प्रदर्शन के दौरान हुए क्षति की पूर्ति के लिए थाना में मुआवजा शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षु आइएस वैभव चौधरी और अपर समाहर्ता हरि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित शिविर में दर्जनों की संख्या में लोग मुआवजा लेने पहुंचे थे. इसमें दोनों पक्षों के 17 लोगों को मुआवजा की राशि दी गयी. मुआवजा आवंटन के समय की वीडियोग्राफी भी करायी गयी.

अधिकारियों का कहना था कि दोनों पक्षों की ओर से कुल 34 लोगों ने नाथनगर थाना मेें शारीरिक और आर्थिक क्षति की शिकायत की थी. अभी तक 17 लोगों की शिकायत को उचित पाया गया. और क्षति के अनुसार उन्हें मुआवजा दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने हुए क्षति से कम या मुआवजा नहीं मिलने की भी शिकायत की है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उक्त शिकायतों की जांच की जा रही है.

किसको कितना मिला मुआवजा. किशुन साह को चार हजार, मणिलाल साह को पांच हजार, आनंद कुमार साह को पांच हजार, राजेंद्र साह को चार हजार, मो जाहिद को पांच हजार, मो खलील उद्दीन को 10 हजार, जवाहर साह को चार हजार, सुभाष साह को चार हजार, इंदिरा देवी को चार हजार, सरस्वती देवी को चार हजार, चुन्ना ठाकुर को दो हजार, संजू देवी को चार हजार, मामून रशीद को 20 हजार, रघुपति साह को 20 हजार, मीरा देवी को दो हजार और नीरा देवी को दो हजार का चेक सौंपा गया.
इन लोगों को इन कारणों से नहीं मिला मुआवजा. बाबुटोला के मुसहरू यादव पर आपराधिक मामलों में आरोपित होने के कारण मुआवजा नहीं मिला. रामपुर खुर्द साह टोला के उपेन्द्र साह ने अपनी मोटरसाइकिल जलने की लिखित शिकायत की थी, वहीं मोटरसाइकिल का बीमा नहीं होने के कारण उन्हें वापस लौटा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें