Advertisement
तीन तलाक बिल के खिलाफ आज सड़क पर उतरेंगी महिलाएं
शाहजंगी ईदगाह, मुस्लिम हाई स्कूल व बरहपुरा ईदगाह से निकलेगा मौन जुलूस स्टेशन चौक, कोतवाली चौक खलीफाबाग चौक, घंटाघर होते हुए डीएम कार्यालय तक पहुंच कर जुलूस समाप्त होगा जुलूस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तहफ्फुज-ए-शरीअत कमेटी के सदस्य सुरक्षा को लेकर सदर एसडीओ से मिले भागलपुर : तीन तलाक बिल के खिलाफ मुस्लिम […]
शाहजंगी ईदगाह, मुस्लिम हाई स्कूल व बरहपुरा ईदगाह से निकलेगा मौन जुलूस
स्टेशन चौक, कोतवाली चौक खलीफाबाग चौक, घंटाघर होते हुए डीएम कार्यालय तक पहुंच कर जुलूस समाप्त होगा
जुलूस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
तहफ्फुज-ए-शरीअत कमेटी के सदस्य सुरक्षा को लेकर सदर एसडीओ से मिले
भागलपुर : तीन तलाक बिल के खिलाफ मुस्लिम महिलाएं बुधवार को सड़क पर उतरेंगी. शाहजंगी ईदगाह मैदान, मुस्लिम हाइ स्कूल व बरहपुरा ईदगाह से जिले के विभिन्न इलाकों की मुस्लिम महिलाएं मौन जुलूस में शामिल होगी.
जुलूस की सफलता के लिए सोशल साइटों और मुस्लिम क्षेत्रों में महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
जुलूस मार्ग पर महिला व पुरुष पुलिस व पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. मंगलवार को तहफ्फुज-ए-शरीअत कमेटी के सदस्य सुरक्षा को लेकर सदर एसडीओ से मिले. एसडीओ ने सदस्यों ने भरोसा दिलाया है कि जुलूस के लिए जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. कमेटी के अध्यक्ष मुफ्ती फारूक आलम अशरफी व सचिव मुफ्ती इलयास कासमी ने बताया कि जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कराने का भरोसा दिया गया है.
मौन जुलूस होने के कारण महिलाएं तख्ती पर लिख कर अपना विरोध दर्ज करायेंगी. जुलूस स्टेशन चौक, कोतवाली चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर समाप्त होगा. इस दौरान महिलाओं का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिल कर बिल के खिलाफ ज्ञापन देंगे. एसडीओ से मिलने वाले में मुफ्ती खुर्शीद अनवर, मो इसहाक अंसारी, बरदी खान, डॉ मजहर अख्तर शकील, फैसल अंसारी आदि उपस्थित थे.
तीन तलाक बिल के विरोध में बुधवार को मुस्लिम महिलाओं द्वारा निकाले जाने वाले मौन जुलूस के मद्देनजर शहर के ट्रैफिक रूटों में परिवर्तन किया गया है. जुलूस में जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस लाइन से लेकर घंटाघर उल्टा पुल के रास्ते तातारपुर स्थित मुस्लिम हाइस्कूल तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रूट को डायवर्ट किया गया है.
हबीबपुर, मोजाहिदपुर और बरहपुरा से भारी संख्या में मुस्लिम महिलाओं के जुलूस में शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. तिलकामांझी की तरफ से स्टेशन जाने वाले वाहनों को पुलिस क्लब (नवाब बाग कॉलोनी) होते हुए इशाकचक थाना के रास्ते डिक्सन रोड सड़क की ओर डायवर्ट किया गया है. स्टेशन जाने वाले यात्री तिलकामांझी चौक से आदमपुर चौक, नया बाजार चौक के रास्ते कोतवाली चौक होते हुए स्टेशन जा सकते हैं. वहीं मुस्लिम हाइस्कूल रेलवे क्रॉसिंग की ओर से आने वाले वाहनों को विश्वविद्यालय की तरफ मोड़ा जायेगा. निकाले जाने वाले जुलूस के रूट पर जगह जगह महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. रूट डायवर्सन को लेकर तमाम ट्रैफिक कर्मियों समेत पुलिस लाइन के जवानों को भी लगाया गया है. इसके अलावा अपने अपने थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारी गश्त करते रहेंगे.
सज्जादानशीं ने तीन तलाक बिल की निंदा की
तीन तलाक बिल को लेकर खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीं मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने कहा कि इस्लामिक शरीअत के खिलाफ है. इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. राजनीतिक पार्टी वोट लेने के लिए धर्म के कानून से छेड़छाड़ करने किसी को इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के निकलने वाले मौन जुलूस में ज्यादा से ज्यादा भाग लें. नियम के तहत ही चले. अपनी ओर से किसी से कोई बात आदि नहीं करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement