भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 के समीप बुनियादी स्कूल गली में सोमवार दोपहर एक घर के कमरे में महिला का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मकान मालिक श्याम तांती की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि रविवार सुबह से ही किरायेदार संजय तांती के ताला लगे कमरे से दुर्गंध आ रही थी तो उन्हें लगा कि घर में कोई जानवर मर गया है. वहीं दोपहर के वक्त दुर्गंध बढ़ने के बाद उन्होंने खोजबीन के दौरान जब मकान मालिक के बेटे ने उक्त कमरे की खिड़की को खोलकर देखा तो महिला का शव गद्दे से लपेटा हुआ पड़ा हुआ था और कमरे से तेज दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद उन्होंने अन्य स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी.
मकान मालकिन मुन्नी देवी ने बताया कि शनिवार सुबह संजय तांती अपने कमरे में ताला लगाकर अपने दो बेटों के साथ जा रहा था. मकान मालकिन से पूछे जाने पर उसने बताया कि उसकी पत्नी सोनी देवी अपनी बहन की तबियत खराब होने पर उसके घर गयी है. वहीं वे लोग भी लालूचक स्थित पत्नी की बहन के घर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को ही उन्होंने सोनी से बातचीत की थी. घटना की सूचना पर पहुंची बहन मुन्नी देवी ने बताया कि करीब 14 वर्ष पूर्व उसकी बड़ी बहन सोनी की शादी संजय से हुई थी. शादी के बाद से संजय अपनी पत्नी के साथ पटना में रहता था. जहां वह रिक्शा चलाता था.
एक साल पूर्व ही संजय अपनी पत्नी और दो बेटों को लेकर भागलपुर आ गया. जहां उसने बुनियादी स्कूल गली में किराये का मकान लेकर रहने लगा और परिवार के गुजारे के लिए वह रिक्शा चलाने लगा. सोमवार दोपहर कुछ लोगों ने मृतका की बहन मुन्नी को फोन कर सोनी की हत्या कियेे जाने की सूचना दी. इसके बाद वह आनन फानन में अपनी बहन के घर पहुंची. मृतका की बहन मुन्नी देवी ने अपने जीजा द्वारा बहन की हत्या किये जाने की बात कही. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने तक मृतका के पति और उसके बच्चों का कुछ अता पता नहीं था.