Advertisement
वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू, नहीं दिखी मैदान में मेजबान टीम
भागलपुर : इंटर कॉलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेहमान नवाजी में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) इस कदर मशगूल हुआ कि मेजबान टीम मैदान पर नजर ही नहीं आयी. बीसीइ की टीम के सदस्य मार्च पास्ट में भी शामिल नहीं हुए. बीसीइ में बुधवार को इंटर कॉलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ. समारोह की अध्यक्षता बीसीइ […]
भागलपुर : इंटर कॉलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेहमान नवाजी में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) इस कदर मशगूल हुआ कि मेजबान टीम मैदान पर नजर ही नहीं आयी. बीसीइ की टीम के सदस्य मार्च पास्ट में भी शामिल नहीं हुए. बीसीइ में बुधवार को इंटर कॉलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ. समारोह की अध्यक्षता बीसीइ के प्रिंसिपल प्रो निर्मल कुमार ने की. चीफ गेस्ट बीसीइ के फर्स्ट बैच के स्टूडेंट अजीत सहाय व गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर प्रो केके मुखर्जी शामिल हुए.
एक दर्जन से अधिक टीमों ने समारोह में हिस्सा लिया. टीम के सदस्य जर्सी पहनकर हाथों में अपने-अपने इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेज का फ्लैग व बैनर के साथ मैदान पर दिखे, लेकिन मेजबान टीम गायब थी. पूछने पर बताया कि टीम के सदस्य मेहमान नवाजी में मशगूल हैं, इसलिए मार्च पास्ट में शामिल नहीं हुए. चर्चा यह भी थी कि टीम के सदस्यों की जर्सी समय पर नहीं बन पायी, इसलिए वह मार्च पास्ट में शामिल नहीं हुए. बीसीइ के प्रिंसिपल ने स्वयं सभी टीमों के खिलाड़ियों को जर्सी पहनकर मार्च मास्ट में शामिल होने का निर्देश दिया था.
खेल पढ़ाता है अनुशासन का पाठ : प्रिंसिपल
बीसीइ के प्रिंसिपल प्रो निर्मल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है. स्वास्थ्य के लिए खेल बेहतर माध्यम है. गेम के रूल को फालो करने वाले लाइन के रूल को भी अमल में लाते हैं. खेल टीम नेतृत्व के साथ टीम भावना भी बढ़ती है. खेल हमें एकजुटता व अनुशासन का पाठ पढ़ाता है. हर मैच का वीडियोग्राफी भी करवाया जा रहा है. खेल फेयर और पारदर्शी होगा. बेस्ट टीम जीतेगी.
पढ़ाई के साथ खेल जरूरी : सहाय
चीफ गेस्ट अजीत सहाय ने कहा कि आज मुझे 1960 का दिन याद आ गया. वह कॉलेज के फर्स्ट बैच के स्टूडेंट हैं. पढ़ाई के साथ खेल जरूरी है. पढ़ाकू विद्यार्थी दूसरे से दूरी बना लेते हैं, मगर बेहतर पढ़ाई के साथ जो अच्छे खिलाड़ी हैं वह सबको साथ लेकर चलते हैं. सच मायने में वही स्टूडेंट ऑलराउंडर होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement