Advertisement
राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया एक सप्ताह बाद शुरू होगी
गोपालपुर. प्रखंड में अभी तक राशन कार्ड के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. अगले सप्ताह से आवेदन लेने का प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से आवेदन जमा करने के लिए महिलाएं व ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय आकर वापस लौटने को मजबूर हैं. आरटीपीएस कार्यालय में तीन […]
गोपालपुर. प्रखंड में अभी तक राशन कार्ड के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. अगले सप्ताह से आवेदन लेने का प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से आवेदन जमा करने के लिए महिलाएं व ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय आकर वापस लौटने को मजबूर हैं.
आरटीपीएस कार्यालय में तीन कार्यालय सहायक कार्यरत हैं. पिछले दो वर्ष से मुकेश कुमार कार्यपालक सहायक जिला मुख्यालय में प्रतिनियुक्त हैं. मात्र दो कार्यपालकसहायक धीरज कुमार व मो मुस्ताक आलम कार्यरत हैं. स्टाफ की कमी से लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है.
अंचल का कार्य भी आरटीपीएस कर्मियों को करना पड़ता है. आरटीपीएस लागू होने के बाद अब तक 22,317 आवेदन जाति प्रमाण पत्र के जमा हुए हैं, जिसमें 22,231 आवेदन समय से निष्पादित किये गये हैं. आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र , एलपीसी, म्यूटेशन व सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि समय से निष्पादित करने की जानकारी कर्मियों ने दी.
शाहकुंड : प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड का आवेदन जमा करने में कुव्यवस्था का आलम है. छह पंचायतों के आवेदन जमा लिये जा रहे हैं, जिसमें बेलथू, मकंदपुर, कसबा खेरही, जगरिया, दीनदयालपुर पंचायत शामिल है.
0 मार्च तक इस पंचायत के राशन कार्ड से वंचित लोग आवेदन जमा कर सकते हैं. छह पंचायतों का आवेदन महज एक काउंटर पर जमा लिये जा रहे हैं. आरटीपीएस पर काउंटर की कमी से लोगों को फार्म जमा करने में चार से पांच घंटे समय लग रहा है. इस कुव्यवस्था से वृद्ध व लाचार आवेदन जमा नहीं कर पा रहे हैं. मंगलवार को दूसरे दिन फार्म जमा करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी. फार्म के साथ साक्ष्य को लेकर लोगों में उहापोह था.
आरटीपीएस पर इस कुव्यवस्था से बिचौलिये सक्रिय है. बिचौलिये आवेदन जमा कराने को लेकर एक से दो सौ वसूल पीछे के खिड़की से धड़ल्ले से फार्म जमा करवा रहे हैं. इस कुव्यवस्था से बिचौलिये की चांदी कट रही है. बीडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि कर्मी व सामग्री की कमी है. काउंटर बढ़ाना संभव नहीं है. काउंटर पर धांधली न हो नजर है.
सुलतानगंज : नये राशन कार्ड बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकोंकी भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलवार को पंचायत से आये लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. लोगों ने काफी धीमी गति से आवेदन लेने का आरोप लगाया. कतार में लगे मोहन कुमार, सुनील पासवान, रंजीत यादव, सुजीत यादव, डबलू यादव, प्रेमजीत चौधरी आदि ने बताया कि घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है.
महिला वीणा देवी, शीला कुमारी, भगवती कुमारी, पल्लवी कुमारी, संगीता देवी आदि ने बताया कि लिंक फेल होने से महिलाओं को काफी परेशानी हुई. महिलाओं के लिए अलग से कोई काउंटर नहीं बनाया गया है. भीड़ में ही महिलाओं को कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है. आरटीपीएस काउंटर पर सभी पंचायत के आवेदकों से आवेदन लेने के लिए रोस्टर बनाया गया है. अलग-अलग काउंटर बनाया गया है. सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए कर्मी प्रयास कर रहे हैं. निर्धारित तिथि में सभी का आवेदन लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement