21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : विद्यालय का ताला तोड़ लाखों का सामान ले गये चोर

चार दिन में झुरखुरिया इलाके में दूसरी वारदात भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के झुरखुरिया रोड में डॉक्टर के घर हुई डकैती का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि सोमवार रात झुरखुरिया मध्य विद्यालय में लाखों की चोरी हो गयी. घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेकानंद ने जीरोमाइल थाने में आवेदन दिया है. […]

चार दिन में झुरखुरिया इलाके में दूसरी वारदात
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के झुरखुरिया रोड में डॉक्टर के घर हुई डकैती का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि सोमवार रात झुरखुरिया मध्य विद्यालय में लाखों की चोरी हो गयी. घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेकानंद ने जीरोमाइल थाने में आवेदन दिया है.
आवेदन में लिखा गया है कि सोमवार शाम करीब चार बजे प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक विद्यालय बंद कर चले गये थे. मंगलवार सुबह नौ बजे विद्यालय आने पर देखा कि विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा था.
कार्यालय के भीतर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था और अलमीरा, बक्सा, दराज आदि खुला था. कार्यालय के भीतर से चोरों ने एक रंगीन टीवी, इंडक्शन चूल्हा, वाटर प्यूरिफायर, बच्चों के खाने की 60 थाली, एक रेडियो, घंटी के साथ रजिस्टर और अन्य कागजात चुरा लिये. आवेदन में झुरखुरिया विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष और सचिव ने भी हस्ताक्षर किया है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
हुई पहचान, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
23 फरवरी को जीरोमाइल थाना क्षेत्र के झुरखुरिया रोड स्थित डॉ उत्तम कुमार के घर पर डकैतों ने करीब 450 ग्राम सोने का आभूषण सहित हीरा और नकद लेकर फरार हो गये थे. पुलिस ने डकैती में शामिल चार में से तीन अपराधियों की पहचान कर ली है. मामले में जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें