Advertisement
पांच प्रतिशत लोग समाज में फैलाते हैं अशांति : आइजी
गोपालपुर : पांच प्रतिशत लोग ही समाज में अशांति फैलाते हैं. शेष 95 प्रतिशत लोग मूकदर्शक बनकर रहने के बदले पुलिस को सहयोग करें. इससे समाज में कानून व्यवस्था कायम रहेगी. हमारे यहां एक लाख की आबादी पर सिर्फ 75 पुलिस जवान हैं. ये बातें भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) सुशील मान सिंह खोपड़े […]
गोपालपुर : पांच प्रतिशत लोग ही समाज में अशांति फैलाते हैं. शेष 95 प्रतिशत लोग मूकदर्शक बनकर रहने के बदले पुलिस को सहयोग करें. इससे समाज में कानून व्यवस्था कायम रहेगी. हमारे यहां एक लाख की आबादी पर सिर्फ 75 पुलिस जवान हैं. ये बातें भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) सुशील मान सिंह खोपड़े ने कहीं.
वह इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इंटरस्तरीय विद्यालय में बिहार पुलिस सप्ताह पर पुलिस-पब्लिक समन्वय समिति की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पारितोषिक वितरण समारोह काे संबोधित कर रहे थे.
आइजी ने इस्माइलपुर जैसे क्षेत्र में इस तरह का आयोजन करने के लिए समिति के सदस्यों की प्रशंसा की. मुख्यालय डीएसपी पी के झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुलिस-पब्लिक में सहयोग का वातावरण तैयार होता है. विकास कार्यों में बाधा डालने वाले अपराधियों की अब नहीं चलने वाली है. सुजीत मंडल ने अपराध पर नियंत्रण के लिए हर रोज पुलिस गश्त करने की मांग की. उमाकांत यादव ने लक्ष्मीपुर में ओपी स्थापित करने की मांग की. इससे पहले आइजी का स्वागत स्कूली छात्राओं ने स्वागत गान से किया.
इस्माइलपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने मेमेंटो प्रदान किया. मौके पर नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर मार्कंडेय सिंह, परबत्ता थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल, गौरव राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष गुलशन मंडल, सुजीत मंडल, संतोष यादव, मुखिया हुलो मंडल, उमाकांत यादव, प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकांत यादव आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मनोहर मंडल ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement