भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति दुकान आवंटन घोटाले को लेकर निगरानी कोर्ट में 300 पेज की केस डायरी सौंपी गयी है. निगरानी कुमार अनुज का पक्ष जानने के लिए नोटिस जारी कर रही है. निगरानी की टीम पटना में ही कुमार अनुज से पूछताछ कर सकती है. होली के बाद निगरानी पूरे मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी. पटना स्थित निगरानी कोर्ट
Advertisement
पटना में ही निगरानी करेगी कुमार अनुज से पूछताछ
भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति दुकान आवंटन घोटाले को लेकर निगरानी कोर्ट में 300 पेज की केस डायरी सौंपी गयी है. निगरानी कुमार अनुज का पक्ष जानने के लिए नोटिस जारी कर रही है. निगरानी की टीम पटना में ही कुमार अनुज से पूछताछ कर सकती है. होली के बाद निगरानी पूरे मामले में चार्जशीट […]
पटना में ही…
में दुकान आंवटन से जुड़े कर्मियों ने केस को लेकर हाजिरी दी.
बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान आवंटन को लेकर तत्कालीन डीडीसी अमित कुमार की टीम ने जांच की थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी ने सदर एसडीओ कुमार अनुज, लिपिक मुकेश कुमार सिन्हा, बाजार समिति के कर्मी राजेश जायसवाल, परिचारी नारायण दास तथा एक अन्य पिंटू चौधरी के खिलाफ बबरगंज थाने में मामला दर्ज कराया था. डीएम आदेश तितरमारे ने दुकान आवंटन के मामले में निगरानी से जांच की सिफारिश की थी.
इस सिफारिश के आधार पर सरकार ने पूरे मामले की जांच निगरानी को सौंप दी. निगरानी ने दुकान आवंटन को लेकर आरोपित के खिलाफ जांच शुरू कर दी. इस बीच पटना हाइकोर्ट से कुमार अनुज सहित अन्य आरोपितों को राहत मिल गयी. इसके आधार पर मुकेश सिन्हा व राजेश जायसवाल का निलंबन वापस हो गया तथा उन्हें दोबारा पदस्थापन दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement