14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल बस से बाइक टकरायी, युवक की मौत

सुलतानगंज : खड़िया पीपरा के समीप शनिवार को एनएन इंटरनेशनल स्कूल की बस से बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हवेली खड़गपुर (मुंगेर) के केनवार विसनपुर निवासी अनुज कुमार सिंह उर्फ अन्नू सिंह (30) और उसके साथी मंटू […]

सुलतानगंज : खड़िया पीपरा के समीप शनिवार को एनएन इंटरनेशनल स्कूल की बस से बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हवेली खड़गपुर (मुंगेर) के केनवार विसनपुर निवासी अनुज कुमार सिंह उर्फ अन्नू सिंह (30) और उसके साथी मंटू सुलतानगंज में गंगा स्नान के बाद जल लेकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान स्कूल बस से बाइक की टक्कर हो गयी. हादसे के बाद बस का चालक फरार हो गया.

सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बस व बाइक को कब्जे में ले लिया. पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल भेजने में सहयोग किया. बताया जाता है कि अनुज की रास्ते में मौत हो गयी. मंटू का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर हादसे की जानकारी मिलते ही बस पर सवार बच्चों के अभिभावक व्याकुल हो गये. कई अभिभावक भागे-भागे स्कूल पहुंचे. वहां बच्चों को सकुशल पाकर राहत की सांस ली. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दूसरी बस भेज कर बच्चों को स्कूल लाया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खड़िया-पीपरा के पास बस खड़ी कर चालक बच्चे को लाने गया था. बस पर तीन बच्चे ही सवार थे. विपरीत दिशा से आ रही बाइक की बस से टक्कर हो गयी.

सुलतानगंज-मुंगेेर सीमा पर खड़िया पीपरा के पास हुआ हादसा
बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक जख्मी
सुलतानगंज में गंगा स्नान कर लौट रहे थे दोनों
हवेली खड़गपुर के केनवार का था मृतक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें