Advertisement
आया था बेटे को लेने ससुराल किया हंगामा, लगा दी आग
घटना शुक्रवार देर रात असानंदपुर नौवा टोली की भागलपुर : शुक्रवार की सुबह तातारपुर थानाक्षेत्र के नौवा टोली असानंदपुर अपने ससुराल आये ताजुद्दीन ने घर में ताला लगा देख हंगामा किया. शुक्रवार की रात में एक बार वह फिर आया आैर बेटे को न पाने पर हंगामा करने लगा. हंगामा बढ़ता देख उसके सास की […]
घटना शुक्रवार देर रात असानंदपुर नौवा टोली की
भागलपुर : शुक्रवार की सुबह तातारपुर थानाक्षेत्र के नौवा टोली असानंदपुर अपने ससुराल आये ताजुद्दीन ने घर में ताला लगा देख हंगामा किया. शुक्रवार की रात में एक बार वह फिर आया आैर बेटे को न पाने पर हंगामा करने लगा.
हंगामा बढ़ता देख उसके सास की बहन ने तातारपुर थाने में सूचना दी. इधर ताजुद्दीन ने अपनी ससुराल में आग लगा दिया. मुहल्ले वालों ने आग को बुझाया. मौके पर तातारपुर पुलिस भी पहुंची. समाचार लिखे जाने तक महिला अपने बहन के दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने में जुटी हुई थी. नौवा टोली निवासी बीबी रूबी अपने बेटियों के साथ फिलहाल दिल्ली में रहती है.
उसकी बेटियों में से एक की शादी असानंदपुर नया टोला निवासी ताजुद्दीन उर्फ ताजदार से हुई. उसे एक बेटा भी है. रूबी की बेटी व दामाद अलग-अलग रहते हैं. चर्चा यह भी है कि ताजदार ने दूसरी शादी भी कर ली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दिन में ताजदार अपने ससुराल अपने बेटे को लेने के लिए आया था. घर में ताला लगा देख, ताला तोड़ा और घर में घुस कर अंदर रखे सामान को फेंकने लगा. यह देख बीबी रूबी की बहन नूतन ने ताजदार को ऐसा करने से मना किया.
इसके बाद ताजदार यह धमकी देते हुए चला गया कि वह एक बार फिर आयेगा आैर बेटा नहीं मिला तो बुरा होगा. शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे ताजदार एक बार फिर उसकी बहन रूबी के घर पर पहुंचा और हंगामा करने लगा. लोगों ने बताया कि ताजदार ने घर में आग भी लगा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement