Advertisement
कपड़ा कारखाने में फटा बम, एक घायल
कारखाना चलाने के नाम पर किराये पर कमरा लिया था. उसमें बनाता था बम नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर मोमिन टोला लेन में गुरुवार देर रात लूम कारखाने में धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग जग गये. मगर मोहल्ले में शादी समारोह था जिससे लोगों को लगा कि शादी […]
कारखाना चलाने के नाम पर किराये पर कमरा लिया था. उसमें बनाता था बम
नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर मोमिन टोला लेन में गुरुवार देर रात लूम कारखाने में धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग जग गये.
मगर मोहल्ले में शादी समारोह था जिससे लोगों को लगा कि शादी में आतिशबाजी हुई है. सबेरे जब तहकीकात की गयी तो बम फटने की बात सामने आयी. घटना की सूचना पर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. उधर धमाके के बाद किरायेदार मो मिंटू अंसारी के घायल होने की बात भी सामने आ रही है.
सूत्रों की मानें तो बुरी तरह से घायल मिंटू फरार है. परिवार वालों ने साक्ष्य मिटाने के लिए अंदर कारखाने को पानी से साफ कर दिया. पुलिस ने एफएसएल टीम को सूचना दी जिसके बाद एफएसएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.
हालांकि पुलिस टीम को किसी भी तरह के बम विस्फोट का अवशेष घटनास्थल से नहीं मिला. मकान मालिक मो मेराज ने पुलिस को बताया कि उसने पांच साल से यह दो लूम का कारखाना लड्डन खलीफा के बेटे मो मिंटू को किराये पर दे रखा है. वह हर माह किराये के रूप में 1100 रुपये देते हैं.
रात को बम का तेज धमाका कारखाने में हुआ तो आसपास के लोगों के साथ वे कारखाना पहुंचे. मगर कारखाना बाहर से ताला बंद था. खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर धुआं-धुआं था.ताला तोड़ कर जब अंदर घुसे, तो पानी से जमीन भींगी थी और कोई लूम के ऊपर लगी ट्यूबलाइट भी नीचे फूटी हुई थी. मकान मालिक ने बताया कि मिंटू के बारे में उसके परिजनों से जानकारी ली तो उसके परिजनों ने रात को मिंटू के घर नहीं लौटने की बात कही.
इस बाबत नाथनगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर जनीफ उद्दीन ने बताया कि घटना की सूचना पर एफएसएल की टीम पहुंची और जांच की. जांच में यह सामने आया कि बम नही बल्कि ट्यूबलाइट फटी है. अधिक गर्म होने के कारण वह ब्लास्ट कर गयी जिससे जोरदार धमाका हुआ. लोगों को लगा कि रूम में बम फटा है. मकान मालिक ने किसी के खिलाफ लिखित शिकायत नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement