भागलपुर: सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न् भोजन ( मिड डे मिल) में गड़बड़ी को लेकर करीब डेढ़ सौ की संख्या में अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर घंटों हंगामा किया. विद्यालय की ही एक महिला शिक्षक की सूचना पर पहुंचे अभिभावकों में सौ से ज्यादा महिलाएं थी.
अभिभावकों का कहना था कि मध्याह्न् भोजन के नाम पर बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जाता है. मेनू के अनुसार खाना नहीं बनाया जाता है और जो बनता है वह भी बच्चों को पर्याप्त मात्र में नसीब नहीं होता.
स्कूल की एक बच्ची ने बताया कि खाना खाते-खाते बीच में ही उठा दिया जाता है. कहा जाता है कि कितना खाओगी, उठो. बुधवार को मेनू के अनुसार पुलाव-छोला बनना था, जबकि बच्चों को चावल व सब्जी खिलाया गया. ऐसा अक्सर होता है. बच्चों ने बताया कि खाना बनाने वाली पांचों महिला रसोइया खाना बचा कर गाय को खिलाने के लिए घर ले जाती हैं. अभिभावकों का कहना है कि पूर्व में कई बार खाने में कीड़ा निकला है.
विद्यालय का कोई रूटीन ही नहीं
अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में अब तक बिना रूटीन के ही पढ़ाई हो रही है. अधिकतर शिक्षक असमय आते-जाते हैं. बच्चों को शिक्षा देने के नाम पर काफी अनियमितता बरती जाती है. कुछ अभिभावकों का कहना था कि स्कूल में घंटी तक नहीं बजायी जाती है. अभिभावकों ने मंगलवार को जब घंटों जवाब तलब किया, तो प्रधानाध्यापक रामविलास झा ने माना कि रूटीन अब तक तैयार नहीं है. कुछ का कहना था कि स्कूल में घंटी तक नहीं बजायी जाती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही रूटीन बना कर कक्षा संचालित की जायेगी और सारी व्यवस्था ठीक की जायेगी.