14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस जवानों व रैफ से गांव में अमन कायम

बसंतपुर गोलीकांड. खुला आंगनबाड़ी केंद्र भागलपुर : वर्चस्व की जंग में रविवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद लोदीपुर थानाक्षेत्र के बसंतपुर गांव में बुधवार को भी सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस व स्टेट रैफ का डेरा बुधवार को भी गांव के शिवमंदिर में रहा. गांव में रह-रहकर गूंज रहे पुलिस व रैफ जवानों की […]

बसंतपुर गोलीकांड. खुला आंगनबाड़ी केंद्र

भागलपुर : वर्चस्व की जंग में रविवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद लोदीपुर थानाक्षेत्र के बसंतपुर गांव में बुधवार को भी सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस व स्टेट रैफ का डेरा बुधवार को भी गांव के शिवमंदिर में रहा. गांव में रह-रहकर गूंज रहे पुलिस व रैफ जवानों की बूट के बीच बसंतपुर में अमन को कायम रखने का प्रयास बुधवार को भी जारी रहा. पुलिस की सख्ती का असर रहा कि गांव का आंगनबाड़ी केंद्र बुधवार को खुला, लेकिन यहां पर आने वाली बच्चों की तादात कम ही रही.
पुलिस गिरफ्त से आरोपित अभी भी बाहर. पुलिस के दावे के बावजूद आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बुधवार को भी बाहर रहे. रविवार को गोलीबारी, तोड़फोड़ और मारपीट की घटना में शामिल अपराधी की तलाश में पुलिस की छापेमारी का दाैर चल रहा है, लेकिन नेटवर्क काम नहीं कर रहा है. लोदीपुर पुलिस ने घटना वाले दिन चार लोगों को पकड़ कर जेल तो भेज दिया, लेकिन इस मामले का मुख्य आरोपित अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. घटना बीते 72 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है.
पाॅकेट में बम रख बमबाजी का प्रयास करने वाला भी नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे. रविवार को फायरिंग की बड़ी वारदात हुई तो 48 घंटे बाद एक और बड़े वारदात को अंजाम देने का प्रयास हुआ. मंगलवार को कुछ युवकों पर बम फेंकने का प्रयास किया. इस मामले में पॉकेट में बम रख बमबाजी की घटना को अंजाम देने का प्रयास करने वाले सिकंदर मंडल को भी पुलिस बुधवार तक नहीं पकड़ सकी.
गोलीबारी में तीन लोग क्रमश: नंदन पासवान, चिंटू व रामचंद्र मंडल को गोली लग गयी थी. रामचंद्र मंडल की हालत को गंभीर बता मायागंज हॉस्पिटल से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था. चिंटू व नंदन का मायागंज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस घटना में महिला का बाल पकड़ कर पीटने वाले थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण को एसएसपी ने पहले ही लाइन हाजिर करते हुए उनकी जगह पर इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह को तैनात कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें