10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहलत खत्म, डाॅक्टरों ने प्रस्तुत नहीं की डिग्री

कहलगांव : शहर में फर्जी डिग्री के सहारे डेंटल क्लिनिक चलाने के आरोपित डॉक्टरों ने बुधवार को जांच अधिकारी के समक्ष अपनी डिग्री प्रस्तुत नहीं की. मंगलवार को छापेमारी कर मजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में इनकी क्लिनिक को सील कर दिया गया था. छापेमारी दल ने इन डेंटल डाॅक्टरो के पास बीडीएस की डिग्री […]

कहलगांव : शहर में फर्जी डिग्री के सहारे डेंटल क्लिनिक चलाने के आरोपित डॉक्टरों ने बुधवार को जांच अधिकारी के समक्ष अपनी डिग्री प्रस्तुत नहीं की. मंगलवार को छापेमारी कर मजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में इनकी क्लिनिक को सील कर दिया गया था. छापेमारी दल ने इन डेंटल डाॅक्टरो के पास बीडीएस की डिग्री नहीं पायी थी.

इनमें से पुराना बाजार चौक के डाॅ वाई हसन, कल्पना सिनेमा रोड के एम मुख्तार, पार्क चौक स्थित डाॅ एमके आलम की प्रियदर्शनी, ओल्ड पीएचसी के निकट डाॅ एसके सिंह की मिलन डेंटल क्लिनिक को फर्जी पाया गया था. जांच टीम ने इन डाॅक्टरो को अपनी डिग्री प्रस्तुत करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था. एक डॉक्टर ने कोलकाता से पत्राचार के जरिए प्राप्त डिग्री एसडीओ के समक्ष बुधवार को प्रस्तुत किया. एसडीआे ने बताया कि पत्राचार की डिग्री फर्जी है. उन्होंने कहा कि जिले से निर्देश मिलने के बाद इन फर्जी दंत चिकित्सको के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें