टीएनबी कॉलेजिएट में शुभम के बदले परीक्षा देने आया सुमन
पिता का नाम सही बताया, मां का नाम पूछा तो हो गया चुप
केंद्राधीक्षक के सामने कबूल ली गलत, परीक्षार्थी निष्कासित
केंद्र से ले गयी तातारपुर थाना पुलिस, धोखाधड़ी का केस
भागलपुर : मैट्रिक परीक्षा 15 हजार में डील हो गयी थी. असली परीक्षार्थी ने मुन्ना भाई को 10 हजार भुगतान भी कर दिया था. नियम व शर्तों के मुताबिक बांकी पांच हजार रुपये परीक्षा खत्म होने के बाद फौरन दे दिया जाता. मगर पहले ही दिन मुन्ना भाई धरा गया. टीएनबी कॉलेजिएट परीक्षा केंद्र में दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा शुरू हो गयी थी. प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका बांटी जा चुकी थी. इसी क्रम में वीक्षक को एक परीक्षार्थी की उम्र पर शक हुआ.
शक होने पर परीक्षार्थी से पहले पिता का नाम पूछा तो उसने सही बताया लेकिन मां का नाम पूछा तो वह चुप हो गया. केंद्राधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि नारायणपुर हाइस्कूल से फॉर्म भरने वाले शुभम सौरभ को परीक्षा देनी थी. उसके बदले में सुमन परीक्षा देने आया था. सुमन व शुभम के बीच डील हुई थी. असली परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया है जबकि मुन्ना भाई को तातारपुर थाना पुलिस ले गयी है. मुन्ना भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जायेगा. सुमन बांका जिला का निवासी है जबकि शुभम सुलतानगंज का रहने वाला है.
दूसरी ओर सबौर में प्रखंड क्षेत्र में चल रही मैट्रिक की परीक्षा में इंटर स्तरीय बालिका उच्चविद्यालय सबौर केंद्र से एक मुन्ना भाई पकड़ाया है. ममलखा के छात्र वंटी कुमार की जगह नाथनगर फतेहपुर का वरूण मंडल का पुत्र कमलेश कुमार परीक्षा दे रहा था. वह द्वितीय पाली में पकड़ा गया. फिलवक्त वह सबौर पुलिस के कस्टडी में है. कल उसे न्यायालय भेजा जायेगा.
अंग्रेजी के प्रश्न पत्र वायरल होने की अफवाह : भागलपुर. अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के वायरल होने की अफवाह रही. सुबह 10 बजे व्हाट्स एप पर प्रश्न पत्र वायरल हुए. इसके साथ इसका उत्तर भी दिया गया. हालांकि सुबह नौ बजे परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर चुके थे. परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र वायरल होने के संबंध में पूछने पर कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.