भागलपुर : शातिर अपराधी सतेन्द्र यादव व पुलिस के बीच जमकर हुई गोलाबारी से चकफतमा, मकससपुर व कोयली आदि निकटवर्ती गांव का इलाकाथर्रा उठा. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके के लोग खौफजदा हो उठे. इलाके के लोगों को यह समझ हीं नहीं आ रहा था कि अचानक गोलीबारी कहां से शुरू होगयी.
जब सबकुछ शांत हो गया और पुलिस टीम को लोगों ने देखा तब समझ में आया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान गोलीबारी हुयी है. बता दें कि इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व जब रंजीत हत्याकांड के आरोपित सतेन्द्र यादव के भाई लड्डू यादव को पुलिस गिरफ्तार करने गयी थी तो उस समय भी लड्डू यादव फायरिंग कर भाग निकला था.
बता दें कि करीब दो साल पहले चकफतमा गांव के बालू कारोबारी रंजीत यादव की मकसससपुर के समीप रेलवे लाईन के किनारे कर गोली मारकर कर दी गयी थी जिसमें सतेन्द्र यादव, लड्डू यादव सहित अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया था. रंजीत यादव हत्याकांड से पहले से भी सतेन्द्र यादव हत्या के मामले में फरार चल रहा था. इधर जगदीशपुर पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिये दबिस बढा दी है.