Advertisement
वर्तमान दर से मिले मुआवजा
ढोलबज्जा : कोसी नदी पर बने बाबा विशु राउत पुल के संपर्क पथ निर्माण में जमीन अधिग्रहण की बाधा दूर होती नहीं दिख रही है. जमीन के बदले सरकार द्वारा दी जा रही मुआवजा राशि में असमानता बताते हुए कदवा के किसान आंदोलन के मूड में हैं. ग्रामीणों ने रविवार को शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता […]
ढोलबज्जा : कोसी नदी पर बने बाबा विशु राउत पुल के संपर्क पथ निर्माण में जमीन अधिग्रहण की बाधा दूर होती नहीं दिख रही है. जमीन के बदले सरकार द्वारा दी जा रही मुआवजा राशि में असमानता बताते हुए कदवा के किसान आंदोलन के मूड में हैं.
ग्रामीणों ने रविवार को शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय खैरपुर में एक बार फिर बैठक की. किसानों का कहना था कि पहले ली गयी जमीन का मुआवजा 42,000 रुपये प्रति डिसमिल दिया गया. जब 850 मीटर फोरलेन सड़क का निर्माण मुआवजे के पेच में फंस गया तो, अब उसी खाता खसरा की जमीन के लिए दूसरे लोगों को 3,20,000 (तीन लाख 20 हजार) रुपये प्रति डिसमिल के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है. मुआवजा भुगतान में काफी असमानता है.
इसलिए पहले जिन लोगों से जमीन ली गयी है, उन्हें भी वर्तमान दर पर भुगतान किया जाये. किसान वकील साह, अवधेश कुमार, श्रीकांत साह, गीता देवी, प्रभाकर, अर्जुन मंडल आदि ने कहा कि सरकारी की दोहरी नीति के खिलाफ हम आंदोलन करेंगे. इस बीच जिला पार्षद नंदनी सरकार व सरपंच सिराज साह भी मौके पहुंचे. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर विभाग के प्रधान सचिव व जिला अधिकारी से बात करेंगे. इनकी मांगें जायज हैं. हम इनके साथ हैं.
वृद्ध किसान कैलाश ठाकुर ने कहा- मेरी पूरी बसोबास जमीन फोरलेन सड़क में चली गयी. दूसरी जगह भी मुझे जमीन नहीं है. इसके बावजूद मुझे नये सर्वे के मुताबिक भूमिहीनों की सूची में शामिल नहीं किया गया. एक फूस का घर था, जिसमें रहा रहा था. उसका भी मुआवजा नहीं दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement