14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आज बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर का करेंगे उद्घाटन

कल राज्यपाल सत्यपाल मलिक आयेंगे विक्रमशिला महाविहार भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर के कहलगांव में बटेश्वरस्थान गंगा पंप नहर योजना का गुरुवार की सुबह 11:50 बजे उद्घाटन करेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी व प्रभारी मंत्री ललन सिंह भी रहेंगे. वहीं शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक विक्रमशिला महाविहार के दौरे पर आ […]

कल राज्यपाल सत्यपाल मलिक आयेंगे विक्रमशिला महाविहार

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर के कहलगांव में बटेश्वरस्थान गंगा पंप नहर योजना का गुरुवार की सुबह 11:50 बजे उद्घाटन करेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी व प्रभारी मंत्री ललन सिंह भी रहेंगे. वहीं शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक विक्रमशिला महाविहार के दौरे पर आ रहे हैं. वह करीब एक घंटे तक महाविहार स्थल पर रुकेंगे.
सीएम आज बटेश्वर…
प्रशासनिक टीम उक्त दोनों अहम दौरे की तैयारी को लेकर बुधवार दोपहर बाद से ही कैंप कर रही है. इसके लिए एनटीपीसी परिसदन को भी सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट कर दिया गया है. कहलगांव में दो दिनों तक प्रशासनिक हलचल अधिक होगी. एसएसपी स्तर से अतिरिक्त सुरक्षा बल को एनटीपीसी गेस्ट हाउस सहित दौरे व सभा स्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है. दो दिनों तक कहलगांव में आने-जाने वाले वाहन सहित हर तरह की गतिविधि पर नजर रहेगी.
हलगांव के बाद मुख्यमंत्री सीतामढ़ी जिले में रातो नदी के दोनों किनारों पर बांध निर्माण, भारत-नेपाल सीमा पर लखनदेई नदी की नयी धारा का लिंक चैनल निर्माण व सोरन नदी तक पुनर्स्थापन और पानी निकासी के लिए मनुषमारा स्पील चैनल के नवीकरण का कार्यारंभ करेंगे. मालूम हो कि 19 सितंबर, 2017 को उद्घाटन के एक दिन पहले ट्रायल के दौरान इस परियोजना की मुख्य नहर टूट जाने से इसका उद्घाटन टल गया था. बाद में एनटीपीसी ने अपनी चूक मानते हुए अपने खर्च पर इस काम को पूरा कर परियोजना को उद्घाटन के लिए तैयार कर लिया है. शनिवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में इस नहर में अंतिम छोर तक पानी छोड़कर ट्रायल लिया गया, जिसके बाद उद्घाटन कार्यक्रम को मंजूरी दी गयी.
सीतामढ़ी में सिंचाई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
कहलगांव के बाद दोपहर बाद करीब तीन बजे सीतामढ़ी जिले की तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का कार्यारंभ भी होगा, जिनमें लखनदेई नदी की पुरानी धारा का पुनर्स्थापन, मनुषमारा जल निस्सरण योजना और रातुल नदी के निशा रोड पर तटबंध निर्माण शामिल हैं. 19.90 करोड़ से लखनदेई नदी का पुनर्स्थापन कार्य पूरा होने पर चार प्रखंड सोनवर्षा, सीतामढ़ी, बथनाहा व रून्नीसैदपुर के लोग लाभान्वित होंगे. 14.25 करोड़ की मनुषमारा जल निस्सरण योजना का फायदा बेलसंड व रून्नीसैदपुर के लोगों को मिलेगा. रातुल नदी पर 110 करोड़ से 32 किमी लंबा तटबंध बनने से सुरसंड, चौरोत व पुपरी प्रखंड के लोगों को राहत मिलेगी.
सीएम का कार्यक्रम
11.40 बजे : एनटीपीसी हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर से आगमन.
11.50 बजे : एनटीपीसी हेलीपेड से बटेश्वर गंग पंप नहर सिंचाई परियोजना स्थल पर आगमन व उद्घाटन.
12.30 बजे : परियोजना स्थल से एनटीपीसी आम्रपाली मैदान आगमन, जनसभा का संबोधन.
2.15 बजे : आम्रपाली मैदान से एनटीपीसी हेलीपेड की ओर रवाना.
राज्यपाल का कार्यक्रम
11.15 बजे : एनटीपीसी हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर से आगमन.
12.30 बजे : विक्रमशिला महाविहार स्थल पर आगमन.
1.30 बजे : एनटीपीसी कहलगांव हेलीपेड के लिये रवाना.
25 को रांची जायेंगे सीएम
रांची. 25 फरवरी को रांची के विधानसभा मैदान में जदयू का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा. सम्मेलन को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में पार्टी नेता और कार्यकर्ता जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें