भागलपुर : हबीबपुर थानाक्षेत्र के राजाबाड़ी शाहजंगी निवासी बीबी फरीदा ने बुधवार को डीआइजी भागलपुर रेंज विकास वैभव से मिलकर आवेदन दिया. जरिये आवेदन पीड़िता ने कहा कि उसके तीनों बेटे को तलवार से मारकर घायल कर दिया. तीनों मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती हैं. लेकिन इन्हें मारने वाला अभी भी खुलेआम घूम रहा है और केस न उठाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. आवेदन के जरिये बीबी फरीदा ने बताया कि 10 फरवरी को राजाबाड़ी शाहजंगी निवासी मो शादाब उर्फ मिंटू ने उसके बेटे मो इसराफिल, मो सद्दाम व मो इस्माइल को तलवार से मारा था. इससे तीनों घायल हो गये थे. अभी भी तीनों का मायागंज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
इस बाबत बेटे मोहम्मद इस्माइल ने मो शादाब के खिलाफ हबीबपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. अब बेटों को मारने वाला माे शादाब खुलेआम घूम रहा है और धमकी दे रहा है. बीबी फरीदा के आरोपों की माने तो मो शादाब के खाैफ से पूरा मुहल्ला उसके खिलाफ मुंह नहीं खोलता है.मामले की जांच का निर्देश डीएसपी सिटी शहरियार अख्तर को दिया.