Advertisement
एजेंसी : सर, बहुत दिक्कत है, कैसे करें काम, आयुक्त : होगा या नहीं बतायें, वरना देखते हैं
भागलपुर : प्रमंडलीय सभागार में स्मार्ट सिटी कंपनी की सातवीं बैठक में सोमवार को विभिन्न योजनाओं पर पीडीएमसी को दिये टास्क पर चर्चा हुई. हर टास्क पर एजेंसी ने नतीजा निकालने के बजाय दिक्कत की गिनती करायी. कोई न कोई पेच बताते हुए योजना को आगे बढ़ाने की अड़चन के बारे में बताया. कंपनी अध्यक्ष […]
भागलपुर : प्रमंडलीय सभागार में स्मार्ट सिटी कंपनी की सातवीं बैठक में सोमवार को विभिन्न योजनाओं पर पीडीएमसी को दिये टास्क पर चर्चा हुई. हर टास्क पर एजेंसी ने नतीजा निकालने के बजाय दिक्कत की गिनती करायी. कोई न कोई पेच बताते हुए योजना को आगे बढ़ाने की अड़चन के बारे में बताया. कंपनी अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त मामले पर भड़क गये और सीइओ सह नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा को एजेंसी के काम करने की धीमी रफ्तार पर शोकॉज करने का निर्देश दिया.
एजेंसी प्रतिनिधियों से कहा, दफ्तर में बैठ कर इंटरनेट से तरह-तरह की बातों को लेकर मीटिंग में आ जाते हैं. वैसी बातों को मीटिंग में रखें, जो स्थानीय स्तर पर संभव हो सके. यह कर सकते हैं तो बताएं, वरना दूसरी व्यवस्था देखी जायेगी. कमिश्नर ने प्रत्येक गुरुवार को पीडीएमसी की बैठक करने के निर्देश दिये. बैठक में महापौर सीमा साह, निदेशक मंडल के सदस्य, कंपनी सीइओ सह नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा, आयुक्त के सचिव सुभाष चंद्र झा, उपनिदेशक(जनसंपर्क) बिंदुसार मंडल, जिला लेखा पदाधिकारी राजेंद्र चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
नहीं बन सकेगा शहर में फ्लाइओवर : शहर में ट्रैफिक की गंभीर समस्या है. यहां पर फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये. कहा गया कि पुल निर्माण निगम की टीम शहर में दौरा करके रिपोर्ट दे. पुल निर्माण निगम ने स्पष्ट कहा, यहां कहीं भी जगह नहीं है जहां फ्लाइओवर बन सके.
सरकारी दफ्तर में सोलर प्लेट लगाना
एजेंसी: सोलर प्लेट दो प्रकार का होता है, एक में पावर ग्रिड से जोड़ना और दूसरा बगैर पावर ग्रिड जोड़े. पावर ग्रिड से जोड़ने वाली योजना से सोलर प्लेट से जो बिजली खपत नहीं हो पायेगी, वह सीधे पावर ग्रिड को चली जायेगी. इससे बिजली का इस्तेमाल दूसरे भी कर सकेंगे. बगैर पावर ग्रिड से जोड़नेवाली सोलर प्लेट में बैटरी लगेगी और उसी भवन में उसका इस्तेमाल होगा.
प्रमंडलीय आयुक्त: आप लोग(एजेंसी) इंटरनेट से मैटर उठाकर मीटिंग में आ जाते हैं. यह बताइये (हंसते हुए), जो यहां पर हाे सकेगा, वह उपाय बताइये. यह बिजली खपत होने या नहीं होने पर मत उलझाएं. सोलर प्लेट मामले में दूसरे स्मार्ट सिटी में क्या हुआ है, इस पर अध्ययन करें. वहां पर जो योजना चली है, उसी को लागू करने का प्रपोजल लायें.
रिवर फ्रंट
नगर आयुक्त: रिवर फ्रंट पर किसी थर्ड पार्टी से सर्वे करवा लेते हैं. उनके सर्वे पर प्रोजेक्ट का काम आगे बढ़ेगा.
प्रमंडलीय आयुक्त: जब सभी योजना को एक्सपर्ट एजेंसी से होना है तथा वे स्मार्ट सिटी के कंसल्टेंट हैं. फिर थर्ड पार्टी से क्यों काम कराया जायेगा. अगर कराया जाता है तो थर्ड पार्टी पर होनेवाले खर्च को एक्सपर्ट एजेंसी की आय से कटौती कर ली जाये.
एजेंसी: रिवर फ्रंट डेलवपमेंट से संबंधित प्रजेंटेशन तैयार कर लिया गया है, बोर्ड की अगली बैठक में रखा जायेगा.
फ्लाइओवर
प्रमंडलीय आयुक्त: भोलानाथ अंडरब्रिज पर फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव दिया था, जबकि वहां पर जिला प्रशासन योजना पर काम कर रहा है. यह बात पिछली बैठक में छिपायी गयी. यह गलत बात है.
एक्सपर्ट एजेंसी: मनाली चौक के पास फ्लाइओवर पर काम करें?
प्रमंडलीय आयुक्त: यहां पर्याप्त जगह नहीं है. किसी और चौक के लिए योजना बनाएं.
टाउन हॉल सौंदर्यीकरण
एजेंसी: ऑडिटोरियम बनाने के लिये क्षेत्रफल व जमीन का आंकड़ा सही नहीं हो पा रहा है.
प्रमंडलीय आयुक्त
जल्द ही योजना का प्रोजेक्ट बनाएं और इसके टेंडर की प्रक्रिया में तेजी लायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement