21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटर वर्क्स में लग रहा दारूबाजी का अड्डा !

यह ठीक नहीं. कैसे मिलेगा शहर को साफ पानी, तालाब में फेंकी जा रहीं शराब की बोतलें भागलपुर : शहर के प्रमुख 12 वार्डों को जलापूर्ति करनेवाले वाटर वर्क्स में दारूबाजी का अड्डा जम रहा है. इतना ही नहीं यहां के उन रॉ वाटर के तालाब में शराब की बोतल फेंके जा रहे है, जिनका […]

यह ठीक नहीं. कैसे मिलेगा शहर को साफ पानी, तालाब में फेंकी जा रहीं शराब की बोतलें
भागलपुर : शहर के प्रमुख 12 वार्डों को जलापूर्ति करनेवाले वाटर वर्क्स में दारूबाजी का अड्डा जम रहा है. इतना ही नहीं यहां के उन रॉ वाटर के तालाब में शराब की बोतल फेंके जा रहे है, जिनका पानी साफ कर शहरवासियों को आपूर्ति की जा रही है. मालूम हो कि प्रदेश सरकार शराबबंदी को लेकर करोड़ों-अरबों रुपये खर्च कर रही है, वहीं सरकारी परिसर ही शराबियों का अड्डा बन गया है.
सुरक्षा गार्ड नहीं आ रहे काम : वाटर वर्क्स में छह से सात सुरक्षा गार्ड 24 घंटे तक लगातार तैनात रहते हैं. फिर भी इनके नाक के नीचे ही दारूबाजी हो रही है. सुरक्षा गार्ड के कैंप के दो कदम की दूरी पर दीवार पार तालाब में शराब की बोतलें फेंकी गयी हैं. इन बोतलों को देखने से लग रहा है कि शराब का सेवन परिसर में बैठ कर किया गया है न कि बाहर से फेंका गया है.
वाटर वर्क्स परिसर में रहते हैं नगर आयुक्त
वाटर वर्क्स परिसर में ही नगर आयुक्त का आवास भी है. फिर भी यहां के कर्मचारी की मिलीभगत से दारूबाजी का अड्डा चल रहा है. उन पर किसी का नियंत्रण नहीं है. उनके आवास को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया गया है, ताकि यहां कोई बाहर से नहीं जा सके.
बड़ा सवाल : कहां से आयी बोतल
इस तालाब का पानी काफी महत्तवपूर्ण है. इसी पानी को लेकर लगातार तरहं-तरह का विवाद चल रहा है. कोई जहरीला तो कोई बेहतर बता रहा है, पर इस पानी की सुरक्षा और शुद्धता पर बड़ा सवाल है वहां पर बोतलों का होना. याद रहे कहीं पर बोतल मिल जाये तो गिरफ्तारी हो जाती है, यहां क्या होगा अब.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें