17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रवियों ने तेल टंकी में छेद कर लगायी आग

सड़क हादसे के बाद असामाजिक तत्वों ने एक-एक कर निकाली ट्रकों के टायर की हवा भागलपुर : सड़क हादसे के बाद सबौर के कुछ असामाजिक तत्वों ने एक एक कर खनकित्ता चौक से लेकर स्टेशन चौक के पास तक के सभी ट्रकों का टायर का हवा निकाल उनके शीशों को तोड़ना शुरू कर दिया. इसके […]

सड़क हादसे के बाद असामाजिक तत्वों ने एक-एक कर निकाली ट्रकों के टायर की हवा

भागलपुर : सड़क हादसे के बाद सबौर के कुछ असामाजिक तत्वों ने एक एक कर खनकित्ता चौक से लेकर स्टेशन चौक के पास तक के सभी ट्रकों का टायर का हवा निकाल उनके शीशों को तोड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद असंतुष्ट लोगों ने खंती और हथौड़ा लेकर ट्रकों के तेल टंकी में छेद कर उसमें आग लगा दी. और आराम से वहां से भाग निकले. देखते ही देखते खनकित्ता चौक से बीएयू गेट तक करीब 16 ट्रकें धू धू कर जलने लगी थी. आग इतनी भीषण थी कि ट्रकों के ऊपर पेड़ की टहनियों में भी आग लग गयी.
धमाकों से गूंजने लगा था सबौर
पीएचसी और बीएयू गेट के बीच मौजूद एक झोपड़ी जल कर राख हो गयी. आग लगने के दौरान तेल की टंकी और टायर फटने के 50 जोरदार धमाके हुए. धमाकों के साथ उठने वाली लपटों की वजह से आसपास के कई चीजें क्षतिग्रस्त हो गयी थी. वहीं कई लोगों को इस वजह से गंभीर चोटें भी आयी.
गड्ढों में गिरे कई ट्रक
ट्रक चालकों से लूटपाट-मारपीट और ट्रकों में लगाये जा रहे आग को देखते हुए बीएयू गेट के समीप खड़े कुछ ट्रकों के चालकों ने ट्रक को घुमा कर भागने का प्रयास किया. इस क्रम में कई ट्रक सड़क किनारे गडढों में जा गिरी. वहीं ट्रकों के गिरते ही ट्रक चालक और खलासी वहां से भाग निकले.
उत्पातियों की पहचान शुुरू
शव को निकालने के लिए कई ट्रकों के जैक निकाले गये. इसके बाद एक क्रेन को भी बुलाया गया. इसके बावजूद ट्रक के नीचे कुचले शव को नहीं निकाला जा सका. मौके पर दो बड़े हाइड्रोलिक जैक मंगवाये गये. जिनसे ट्रक को उठाकर शव को निकाला गया. शव को निकालने के बाद एसएसपी के निर्देश प्राप्त कर देर रात करीब 12 बजे ही पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं शव के निकलते ही पुलिस ने उत्पातियों की पहचान के लिए सभी तंत्रों को लगा दिया. सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सभी उत्पातियों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
ट्रकों को जलाने स्टेशन व स्टैंड पहुंचे उत्पातियों को लोगों ने खदेड़ा
घटना के बाद कई ट्रक चालकों ने अपनी ट्रकों को स्टेशन की तरफ मोड़ लिया और स्टेशन परिसर में मौजूद स्टैंड में करीब एक दर्जन ट्रकों को लगा दिया. ट्रकों के स्टैंड में होने की सूचना पाकर उत्पाती खंती, हथौड़ा और माचिस लेकर स्टैंड पहुंच गये. ट्रकों में आग लगाने की कोशिश करने लगे. यह देख स्टैंड संचालक और उनके सहयोगियों ने उत्पातियों को वहां से खदेड़ दिया.
मौके पर 23 हजार रुपये दिया गया मुआवजा
शव को निकालने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की नवविवाहिता पत्नी को मुआवजा दिये जाने के बाद ही शव को हटाने पर अड़‍े रहे. इसके बाद मुखिया स्तर पर परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार और सदर एसडीओ के स्तर पर 20 हजार रुपये दिया गया. इसके बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम ले जाने के लिए तैयार हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें