सर, आज ही से तेज हुई है हवा
Advertisement
सीएम : क्या हाल है अजीत जी, हवा चल रही है विधायक : हां
सर, आज ही से तेज हुई है हवा फेसबुक से चली हवा एयरपोर्ट पर हुई भागलपुर : यूं तो गुरुवार को भागलपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार की एयरपोर्ट पर चंद पल की बात हुई. लेकिन इन पलों में हुई औपचारिक बातों ने राजनीतिक हलके में नये समीकरणों को हवा दे दी है. भागलपुर के विधायक […]
फेसबुक से चली हवा एयरपोर्ट
पर हुई
भागलपुर : यूं तो गुरुवार को भागलपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार की एयरपोर्ट पर चंद पल की बात हुई. लेकिन इन पलों में हुई औपचारिक बातों ने राजनीतिक हलके में नये समीकरणों को हवा दे दी है. भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के फेसबुक प्रोफाइल पर लगे पिक्चर से निकली सियासी हवा, गुरुवार को एयरपोर्ट पर विधायक श्री शर्मा से सीएम नीतीश कुमार की शिष्टाचारवश मुलाकात से और तेज हो गयी. दोनों के बीच हुई चंद बातों ने राजनीतिक पंडितों के बीच एक ऐसी बहस छेड़ दी है. इसका हर कोई अपने-अपने तय तरीके से अलग-अलग राजनीतिक निहितार्थ निकाल रहा है. गौरतलब हो कि विधायक अजीत शर्मा रह-रह कर चर्चा में बने रहते हैं. कभी चर्चा होती है कि वे जदयू का दामन थाम सकते हैं, तो कभी कुछ और.
हालांकि समय-समय पर विधायक इन सबका जोरदार प्रतिकार करते हुए कांग्रेस के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता व समर्पण जताते रहे हैं. एक बार फिर अपने फेसबुक प्रोफाइल पर सूबे के सीएम नीतीश कुमार के साथ वाली अपनी फोटो लगा कर विधायक चर्चा में हैं. ऊपर से आग में घी का काम किया है मुख्यमंत्री के अगवानी में पहुंचे कांग्रेसियों की संख्या ने. हालांकि इसका भी प्रतिकार यह कह कर दिया जा रहा कि भागलपुर का विधायक होने के नाते विधायक श्री शर्मा स्वागत करने के लिए पहुंचे थे. पर इसी दौरान जब हवाई अड्डा पर लाउंज के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीढ़ी से उतर रहे थे, तो उनके ठीक सामने विधायक श्री शर्मा आ गये. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, क्या हाल-चाल है अजीत जी. बहुत हवा चल रही है. विधायक ने जवाब में कहा जी सर. आज से ही हवा चलनी शुरू हुई है. सीएम-विधायक के बीच हुई इस संक्षिप्त बात में सब कुछ नार्मल लगा, लेकिन राजनीतिक गलियारे में इस ‘हवा’ शब्द ने नयी हवा बना दी है. हालांकि इस मामले का विधायक ने प्रतिकार कर इसको सामान्य शिष्टाचार की संज्ञा दी है, वहीं विधायक सदानंद सिंह ने इसे बिना मतलब की बात करार दिया है. दोनों ने ही कांग्रेस की एकजुटता की बात दुहरायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement