21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार साल बाद भी नहीं मिला न्याय, अब छीन ली गयी सुरक्षा

जय किशन हत्याकांड डीआइजी विकास वैभव से मिली स्व जयकिशन शर्मा की बेवा पत्नी, बोली डीआइजी ने मामले की जांच कर रहे आइओ को 22 फरवरी को किया तलब भागलपुर : काेतवाली थानाक्षेत्र के चुनिहारी टोला निवासी कुसुम शर्मा बुधवार को अपने देवर गणेश शर्मा व बेटे के साथ डीआइजी भागलपुर विकास वैभव से मुलाकात […]

जय किशन हत्याकांड

डीआइजी विकास वैभव से मिली स्व जयकिशन शर्मा की बेवा पत्नी, बोली
डीआइजी ने मामले की जांच कर रहे आइओ को 22 फरवरी को किया तलब
भागलपुर : काेतवाली थानाक्षेत्र के चुनिहारी टोला निवासी कुसुम शर्मा बुधवार को अपने देवर गणेश शर्मा व बेटे के साथ डीआइजी भागलपुर विकास वैभव से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान श्रीमती शर्मा ने कहा कि उनके पति की हत्या हुए चार साल हो गये हैं. लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला. इस बाबत डीआइजी श्री वैभव ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे आइओ को 22 फरवरी को तलब कर रहे हैं. इससे पहले वे एक बार आकर उनसे मिलें और न्याय को लेकर जरूरी बिंदुओं को सविस्तार बतायें, ताकि पुलिस उस दिशा में अपना काम कर सकें. डीआइजी को श्रीमती शर्मा ने बताया कि 27 जनवरी 2014 को पेट्रोल पंप से ड्यूटी कर आते वक्त हत्यारों ने उनके पति जय किशन शर्मा को गोशाला रोड पर गोली मार दिया था, जिनका मायागंज हॉस्पिटल में इलाज दौरान मौत हो गयी.
श्रीमती शर्मा ने बताया कि हत्या हुए चार साल बीत चुके हैं. लेकिन मामले की जांच कर रही पुलिस ने अब तक की पड़ताल के बारे में उन्हें कुछ नहीं बताया. अब तो उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी हटा लिया गया है. यहां तक उनके द्वारा दिये गये आर्म का लाइसेंस भी जिला प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया.
पटना से मिलने का आदेश लेकर आयें सीएम से मिलवा दिया जायेगा
मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार से मिलने की इच्छा श्रीमती शर्मा ने डीआइजी के समक्ष जाहिर की. इस पर डीआइजी ने कहा कि सीएम से मिलने की अनुमति उन्हें सीएम के सचिव स्तर से लानी होगी. अगर आदेश आ गया तो वे स्वयं सीएम से मिलवा देंगे.
न्याय मिलेगा
22 फरवरी को मामले की जांच कर रहे अनुसंधानकर्ता को तलब किया गया है. इससे पहले पीड़िता को पूरी बात के साथ बुलाया गया है. पीड़िता को हर हाल में न्याय मिलेगा.
विकास वैभव, डीआइजी भागलपुर पूर्वी क्षेत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें