17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटने लगीं जिम की कीमती मशीनें

लाखों के लगाये सामान, पर मेंटेनेंस की नहीं की गयी कोई व्यवस्था हाल ओपन जिम का रख-रखाव की नहीं है व्यवस्था स्मार्ट सिटी योजना के तहत ओपन जिम की व्यवस्था तो कर दी गयी, लेकिन मेंटेनेंस और देखभाल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. एक साल होने को आया, इसके रख-रखाव की व्यवस्था नहीं की […]

लाखों के लगाये सामान, पर मेंटेनेंस की नहीं की गयी कोई व्यवस्था

हाल ओपन
जिम का
रख-रखाव की नहीं है व्यवस्था
स्मार्ट सिटी योजना के तहत ओपन जिम की व्यवस्था तो कर दी गयी, लेकिन मेंटेनेंस और देखभाल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. एक साल होने को आया, इसके रख-रखाव की व्यवस्था नहीं की गयी. अभी यह स्थिति है कि बची पांच मशीन किसी भी दिन टूट जायेंगी.
पड़ताल
भागलपुर : शहरवासियों की सेहत के लिए सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी योजना से लगे ओपन जिम की कुछ मशीन को लोगों ने तोड़ दिया है. आठ में तीन मशीन टूट गयी है, लेकिन इसके उचित रख-रखाव के लिए कोई उपाय नहीं किये गये हैं. बची पांच मशीन पर लोगों का दबाव बढ़ गया है, जिससे यह मशीन भी जल्द ही टूट जायेगी. अभी टूटी मशीन पर भी लोग चढ़ रहे हैं, जिससे कुछ हिस्सा जो बचा है,वह भी टूट जायेगा. एक साल से अभी तक केयर टेकर नहीं तैनात किया गया है, जो लोगों को जिम की मशीन का उपयोग के बारे में बताये. स्मार्ट सिटी योजना से सैंडिस में शहर के लोगों की सेहत के लिए ओपन जिम लगाया गया.
जिम लगाये एक साल होने को आये हैं. ओपन जिम बिना शुल्क का इस लिए लगाया कि सभी लोग इसका इस्तेमाल करें, लेकिन जिम करने वाले लोग भी जिम का मान नहीं रखा और इसकी उपेक्षा कर दी. अगर किसी के घर में अगर छोटा भी जिम का सामान लगता है उसकी देखभाल इतना करते हैं कि उस पर धूल का एक कण भी जमने नहीं दिया जाता है.
अगर कोई सही से नहीं करता तो कहा जाता है ठीक से करो नहीं तो टूट जायेगा, लेकिन इस जिम की मशीन का व्यवहार करनेवाले लोग इसे अपने घर जैसा क्यों नहीं बनाते हैं. अगर कोई इस पर उछल कूद कर रहा है, तो उसे रोकने के बजाय कहते हैं मेरा सामान थोड़े है सरकार का है,टूटेगा तो फिर बनेगा. जब तक हम जिम्मेदार नहीं बनेंगे,तब तक यह शहर स्मार्ट नहीं बन सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें