Advertisement
63.47 करोड़ की जालसाजी के मामले में सृजन का कनेक्शन खंगाल रही सीबीआइ
सृजन घोटाला. आठ प्राथमिकियों में बैंक कर्मचारी व सृजन के पदधारक आरोपित गिरफ्तार अमरेंद्र यादव सीबीआइ के लिए है एक महत्वपूर्ण कड़ी भागलपुर : राज्य के बहुचर्चित सृजन घोटाले को लेकर अब तक 10 प्राथमिकियों की जांच सीबीआइ कर रही है. इनमें विभिन्न विभागों द्वारा करायी गयी आठ प्राथमिकियों में बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों व […]
सृजन घोटाला. आठ प्राथमिकियों में बैंक कर्मचारी व सृजन के पदधारक आरोपित
गिरफ्तार अमरेंद्र यादव सीबीआइ के लिए है एक महत्वपूर्ण कड़ी
भागलपुर : राज्य के बहुचर्चित सृजन घोटाले को लेकर अब तक 10 प्राथमिकियों की जांच सीबीआइ कर रही है. इनमें विभिन्न विभागों द्वारा करायी गयी आठ प्राथमिकियों में बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों व सृजन के पदधारकों के खिलाफ जालसाजीपूर्ण तरीके से सरकारी राशि के हड़पने का आरोप है. लेकिन दो ऐसी प्राथमिकियां हैं, जिनमें सृजन के पदधारकों को आरोपित नहीं बनाया गया है. इनमें सिर्फ बैंक के अधिकारी व कर्मचारी आरोपित हैं.
यह मामला करीब 63 करोड़ 47 लाख 56 हजार 300 रुपये का है. इनमें नजारत शाखा से गायब 15 करोड़ रुपये भी है, जिसकी प्राथमिकी के सूचक अमरेंद्र कुमार यादव हैं. वह अभी जेल में है. सीबीआइ के लिए इसलिए भी अमरेंद्र एक महत्वपूर्ण कड़ी है कि सृजन का कनेक्शन इन मामलों में भी खंगाला जा सके. दूसरी ओर इन मामलों में राशि हड़पने का जो तरीका अपनाया गया है, वही तरीका अन्य आठ मामलों में भी अपनाया गया है.
सीबीआइ इन दो मामलों में सृजन के कनेक्शन की तलाश कर रही है. बहुत जल्द सीबीआइ की गिरफ्त में इस राशि को हड़पनेवाले आ जायेंगे. सूत्र बताते हैं कि अमरेंद्र ने कई खुलासे किये हैं और सीबीआइ को कई साक्ष्य मिल चुके हैं.
जब-जब भुगतान के लिए चेक भेजा, किसी ने जमा करा दिया पैसा. नजारत शाखा द्वारा बैंक खाते से जब भी भुगतान के लिए चेक जमा किया गया, चेक जमा होने से पहले उस खाते में कोई पैसे जमा कर जाता था. सीबीआइ इस बात की पड़ताल कर रही है कि आखिर वो कौन था, जो नजारत शाखा में बन रहे चेक की जानकारी जालसाज तक चेक जमा होने से पहले पहुंचा जाता था. ऐसे लोगों की गर्दन तक पहुंचने के लिए सीबीआइ अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है.
केस नंबर : RC2172017A0012
सूचनाकर्ता : अमरेंद्र कुमार यादव, नाजिर, नजारत शाखा, भागलपुर
आरोप : बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन व वर्तमान शाखा प्रबंधकों व कर्मियों द्वारा अवैध तरीके से मोटी रकम की निकासी
अवैध निकासी की रकम : 15 करोड़ रुपये
किस मद की थी राशि : दंगा पेंशन, उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना
केस नंबर : RC2172017A0015
सूचनाकर्ता : मिथिलेश कुमार जायसवाल, ब्रांच इंचार्ज, भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, आदमपुर
आरोप : बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक के खातों से बैंक के शाखा प्रबंधकों व कर्मचारियों की मिलीभगत से मोटी रकम की निकासी
अवैध निकासी की रकम : 48 करोड़ 47 लाख 56 हजार 300
किस मद की थी राशि : बैंकिंग
केस नंबर : RC2172017A0011
सूचनाकर्ता : अमरेंद्र कुमार यादव, नाजिर, नजारत शाखा, भागलपुर
आरोप : इंडियन बैंक (पटल बाबू रोड, भागलपुर) में स्थित खाते का बैंक व सृजन द्वारा जालसाजीपूर्ण तरीके से अवैध निकासी.
अवैध निकासी की रकम : 12 करोड़ 20 लाख 15 हजार 75
किस मद की थी राशि : मुख्यमंत्री नगर विकास योजना
केस नंबर : RC2172017A0013
सूचनाकर्ता : जितेंद्र प्रसाद साहा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भागलपुर
आरोप : भू-अर्जन विभाग के विभिन्न सरकारी बैंक खाते से जालसाजीपूर्ण तरीके से सृजन समिति को दी गयी राशि
अवैध निकासी की रकम : 02 अरब 70 करोड़ 03 लाख 32 हजार 693 रुपये
किस मद की थी राशि : भू-अर्जन
केस नंबर : RC2172017A0014
सूचनाकर्ता : जितेंद्र प्रसाद साहा, जिला ट्रेजरी ऑफिस प्रभारी, भागलपुर
आरोप : बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक के खातों से बैंक व सृजन समिति द्वारा जालसाजीपूर्ण तरीके से मोटी रकम की निकासी
अवैध निकासी की रकम : 93 करोड़ 23 लाख 01 हजार
किस मद की थी राशि : नजारत
केस नंबर : RC2172017A0016
सूचनाकर्ता : अरुण कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, भागलपुर
आरोप : बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन व वर्तमान शाखा प्रबंधक और सृजन समिति के सभी पदधारकों के द्वारा जालसाजीपूर्ण तरीके से मोटी रकम की निकासी
अवैध निकासी की रकम : 06 करोड़
किस मद की थी राशि : प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति
केस नंबर : RC2172017A0017
सूचनाकर्ता : अपूर्व कुमार मधुकर, चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर, जिला परिषद, भागलपुर
आरोप : बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और सृजन समिति के द्वारा जालसाजीपूर्ण तरीके से मोटी रकम की निकासी
अवैध निकासी की रकम : 70 करोड़ 67 लाख 713
किस मद की थी राशि : मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना, 13वीं वित्त आयोग योजना, चतुर्थ राज्य वित्त आयोग योजना, बीआरजीएफ (सामान्य) व पंचम वित्त आयोग
केस नंबर : RC2172017A0018
सूचनाकर्ता : डॉ विजय कुमार, सिविल सर्जन, भागलपुर
आरोप : बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक, कर्मियाें और सृजन समिति के संचालक व कर्मियों के द्वारा फर्जीवाड़े कर सृजन के खाते में मोटी रकम हस्तांतरण करने
अवैध निकासी की रकम : 40 लाख 75 हजार 483
किस मद की थी राशि : स्वास्थ्य विभाग संबंधी
केस नंबर : RC2172017A0019
सूचनाकर्ता : मनोज कुमार, एक्सक्यूटिव इंजीनियर, जिला शहरी विकास अभिकरण, भागलपुर
आरोप : बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन व वर्तमान शाखा प्रबंधक और सृजन समिति के
सभी पदधारकों के द्वारा जालसाजीपूर्ण तरीके से मोटी रकम की निकासी
अवैध निकासी की रकम : 26 करोड़ 16 लाख 58 हजार 762 रुपये
किस मद की थी राशि : उल्लेख नहीं
केस नंबर : RC2172017A0020
सूचनाकर्ता : राजकुमार, वरीय ट्रेजरी ऑफीसर, सहरसा
आरोप : सृजन समिति की संचालक मनोरमा देवी, बैंक ऑफ बड़ौदा की सहरसा व भागलपुर शाखा के तत्कालीन प्रबंधक व अन्य कर्मी व विशेष भू-अर्जन कार्यालय सहरसा के तत्कालीन पदाधिकारी, रोकड़पाल व प्रधान सहायक के द्वारा फर्जीवाड़ा कर मोटी रकम की निकासी
अवैध निकासी की रकम : 162 करोड़ रुपये
किस मद की थी राशि : उल्लेख नहीं.
सृजन घोटाले के बचे नौ मामले से संबंधित कागजात भागलपुर पुलिस ने तैयार कर लिया है. राज्य सरकार ने उक्त सभी नौ मामले सीबीआइ के हवाले कर दी है. अब भागलपुर पुलिस इंतजार कर रही है कि सीबीआइ का पत्र आते ही उसे सारे संबंधित कागजात सौंप दिये जायेंगे.
सीबीआइ इन मामलों की जांच शुरू कर देगी. राज्य सरकार ने इन मामलों की जांच की सिफारिश सीबीआइ से 11 दिसंबर 2017 को की थी. इनमें बांका व भागलपुर के प्रखंडों में हुए घोटाले से जुड़ी प्राथमिकियां शामिल है. राज्य सरकार ने भागलपुर व सहरसा में दर्ज सृजन घोटाले के मामले की जांच की सिफारिश सीबीआइ से थी. इस पर भारत सरकार की अनुमति मिलने के बाद सीबीआइ की दो टीम सहरसा व भागलपुर में जांच कर रही है.
सृजन के आरोपितों की पेशी 30 को. सृजन घोटाले को लेकर विशेष केंद्रीय कारा में बंद आरोपितों की पेशी मंगलवार को पटना स्थित सीबीआइ कोर्ट में होनी है. उक्त आरोपितों को सोमवार देर शाम सीबीआइ द्वारा पटना ले जाने की संभावना है. विशेष केंद्रीय कारा में बंद अरुण कुमार सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मायागंज में भर्ती कराया गया है. तबीयत में सुधार नहीं होने से पेशी के लिए उन्हें पटना नहीं भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement