7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से ही रखी थी नजर, शाम में बोला धावा, एक गिरफ्तार

सोना चोरी. िदल्ली व भागलपुर पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई भागलपुर : दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने आठ दिनों बाद शनिवार फिर से सोनापट्टी में छापेमारी कर उमेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली क्राइम ब्रांच से आये सदस्य और कोतवाली पुलिस के संयुक्त अभियान में पुलिस को यह कामयाबी मिली. वहीं मामले का […]

सोना चोरी. िदल्ली व भागलपुर पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

भागलपुर : दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने आठ दिनों बाद शनिवार फिर से सोनापट्टी में छापेमारी कर उमेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली क्राइम ब्रांच से आये सदस्य और कोतवाली पुलिस के संयुक्त अभियान में पुलिस को यह कामयाबी मिली. वहीं मामले का मुख्य आरोपी सोनू साह पुलिस के सामने ही भागने में सफल रहा. उमेश को थाना लाते ही सोनापट्टी के कई लोग कोतवाली थाना पहुंच गये. 12 जनवरी को भी दिल्ली पुलिस भागलपुर पहुुंची थी. जहां पुलिस ने कहलगांव समेत भागलपुर के सोनापट्टी और मुंदीचक में सोनू साह की तलाश में छापेमारी की थी.
25 दिसंबर को भी दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सोनापट्टी में इस केस में छापेमारी की थी और सोना गलाने वाले कारीगर अमित वर्मा को गिरफ्तार किया था. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के ग्रेटर कैलाश, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मियावली, हौजखास, राजोरी गार्डन समेत एनसीआर के नोएडा में घरेलू नौकरानियों द्वारा की जा रही जेवरात चोरी मामले में दिल्ली पुलिस ने भागलपुर की रहने वाली सात महिलाओं को गाजीपुर बस डिपो से गिरफ्तार कर लिया था.
तलाशी में उक्त महिलाओं के पास से करोड़ों रुपये के सोना-चांदी और हीरे के जेवर बरामद किये गये थे. दिल्ली में हुए चोरी के मामलों की पांच बड़ी चोरी के केस का जिम्मा दिल्ली पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को दिया था.
सिविल ड्रेस में सुबह से ही हो रही थी रेकी. जानकारी के अनुसार सोनू साह की तलाश में दिल्ली से भागलपुर पहुंची थी. दिल्ली पुलिस ने तक्नीकी शाखा की मदद से सोनू साह के मोबाइल का लोकेशन लिया था. वहीं तकनीकी मदद से पुलिस ने सोनू और उमेश के बीच फोन पर हुए बातचीत के आधार पर ही उमेश को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि सोनू साह नामक स्वर्ण व्यवसाई के पिता की दुकान साईं ज्वेलर्स सोनापट्टी स्थित मजार के समीप है. विगत 12 जनवरी को हुई छापेमारी में पुलिस ने दुकान से 375 ग्राम चोरी का सोना भी बरामद किया था.
दुकान के बाहर खड़े थे उमेश और सोनू. शनिवार शाम करीब चार बजे सोनू साह और उमेश वर्मा दोनों ही साईं ज्वेलर्स दुकान के बाहर सड़क किनारे खड़े थे. जहां से पुलिस ने उमेश को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस की गतिविधि को देखते ही सोनू कुछ क्षण पहले ही सचेत हो गया और धर पकड़ के दौरान भाग निकला. पकड़े गए उमेश वर्मा की दुकान सोनू साह के दुकान के समीप है. जहां से पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ चांदी के जेवरातों को चेक भी किया. हालांकि पुलिस ने एक भी आभूषण जब्त नहीं किया है.
अमित वर्मा को साथ लेकर पहुंची थी दिल्ली पुलिस. शनिवार को सोनापट्टी में की गई कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम के पांच सदस्य मौजूद थे. वहीं दिल्ली पुलिस अपने साथ अमित वर्मा को भी रिमांड पर लेकर भागलपुर पहुंची थी जिसे विगत 25 दिसंबर को सोनापट्टी से गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि अमित वर्मा के निशानदेही पर दिल्ली पुलिस भागलपुर के कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी करने की तैयारी में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें