9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बमबाजी व अपराध की घटनाओं पर आइजी गंभीर, एसएसपी से कहा

भागलपुर : शहर के कई हिस्सों में लगातार हो रही बमबाजी और आपराधिक गतिविधियों पर आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने संज्ञान लिया है. गुरुवार को उन्होंने एसएसपी से अपराधियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाने और उसके तहत काम करने को कहा. विगत एक माह से बबरगंज थाना क्षेत्र में गैंगवार में गोली चलाने और […]

भागलपुर : शहर के कई हिस्सों में लगातार हो रही बमबाजी और आपराधिक गतिविधियों पर आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने संज्ञान लिया है. गुरुवार को उन्होंने एसएसपी से अपराधियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाने और उसके तहत काम करने को कहा. विगत एक माह से बबरगंज थाना क्षेत्र में गैंगवार में गोली चलाने और बमबाजी की घटना हो रही थी. विगत एक सप्ताह से बरारी थाना क्षेत्र में भी बमबाजों का आतंक बढ़ गया है.

आइजी ने एसएसपी से गैंगवार और बमबाजी में शामिल अपराधियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करने को कहा है. इससे पूर्व क्राइम मीटिंग में लगातार बमबाजी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पकड़ने के लिए छह थानाध्यक्षों की टीम बनायी थी. हालांकि टीम बनने के बाद अभी तक भागलपुर पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. आइजी ने भी एसएसपी से इन घटनाओं को अंजाम देनेवाले अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बना विशेष अभियान चलाने की बात कही है.

एक दिन पूर्व दिल्ली से लौटा था मुमताज
शहर के दक्षिणी क्षेत्र में लगातार हो रही वारदातों से यह स्पष्ट हो गया है कि इलाके का गैंगवार एक बार फिर अपने पुराने दौर में लौट गया है. फेकू मियां के बेटों के गैंग के बढ़ते वर्चस्व को दबाने के लिए कभी नौशाद कुरैशी गैंग, तो कभी रहमत गैंग उभर रहा है. हालांकि उस समय के अंसारी गिरोह अब खत्म होता नजर आ रहा है. नौशाद कुरैशी गैंग ने ही फकरुद्दीन उर्फ फेकू मियां की हत्या की थी. जानकारों ने बताया कि मुमताज और फिरोज के बीच कुछ वर्ष पूर्व हुई गोलीबारी के बाद मुमताज दिल्ली चला गया था. वहीं एक दिन पूर्व ही पुरानी रंजिश को पूरा करने के लिए मुमताज दिल्ली से लौटा था.
गैंगवार में पुलिस के हाथ खाली
बबरगंज में बुधवार रात हुए गैंगवार के बाद भले ही पुलिस मामले में लगातार छापेमारी कर रही है. पर न तो बमबाज बाबा गिरोह को पकड़ पाने में सफल हुई और न ही हुसैनाबाद में हुए घटना के आरोपियों को पकड़ने में. वहीं बबरगंज थानाध्यक्ष और मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी करने की बात कह रही है. बबरगंज और मोजाहिदपुर पुलिस ने फेंकू मियां के बेटे टिंकू मियां, टिंकू मियां के साले रिंकू और गैंगवार में फायरिंग करने वाले मुमताज की तलाश में गुरुवार को कई जगहों पर छापेमारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें