Advertisement
अतिक्रमण व अवैध छात्रों को हॉस्टल से हटाया जायेगा
भागलपुर : टीएमबीयू के पीजी विभागों व कॉलेज की जमीन का अतिक्रमण व छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे छात्र-छात्राओं पर राजभवन के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. राजभवन से विवि को आये पत्र में कहा गया कि कॉलेज व पीजी विभागों संबंधित यदि जमीन का अतिक्रमण किया गया है. पीजी छात्रावास […]
भागलपुर : टीएमबीयू के पीजी विभागों व कॉलेज की जमीन का अतिक्रमण व छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे छात्र-छात्राओं पर राजभवन के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. राजभवन से विवि को आये पत्र में कहा गया कि कॉलेज व पीजी विभागों संबंधित यदि जमीन का अतिक्रमण किया गया है. पीजी छात्रावास में अवैध रूप से रहे छात्रों को अविलंब हटाये जाये.
डीएसडब्ल्यू ने बताया कि मामले को लेकर विवि के पीजी हेड, डीन, कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र लिखा गया कि यदि जमीन का किसी ने अतिक्रमण किया है, तो इसकी जानकारी विवि के अलावा संबंधित पुलिस अधिकारी को दें. कॉलेज व पीजी छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे छात्रों की सूची संबंधित अधीक्षक से मांगी जा रही है. सूची मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
मंगलवार से कॉलेजों, पीजी व छात्रावास को भेजा जायेगा पत्र : राजभवन के निर्देश के बाद विवि ने पत्र तैयार कर लिया है. मंगलवार से विवि के सभी कॉलेजाें, पीजी विभाग, डीन व छात्रावास को पत्र भेजा जायेगा.
एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी जा रही है. पत्र में कहा गया कि अतिक्रमण जमीन व अवैध छात्रों की सूची विवि को शीध्र भेेजे.
जिला व पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगेगा विवि : राजभवन के पत्र में विवि से कहा गया कि जमीन अतिक्रमण व अवैध छात्रों को निकालने के लिए विवि प्रशासन स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन से सहयोग मांग सकता है. विवि अंदर ही अंदर इसकी तैयारी कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement