भागलपुर: मौजा शंकरपुर, काजी कोरैया, भगवतीपुर, खैरपुर, झांव, लक्ष्मीपुर-महेशपुर, जलालपुर, ननकार, खंजरपुर, आदमपुर सहित अन्य इलाके के किसानों ने मानिक सरकार घाट पर यमुनिया नदी पर पुल बनवाने की मांग की है.
किसानों ने सत्तारूढ़ दल के सचेतक व गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को भी आवेदन दिया था. विधायक श्री मंडल ने डीएम को पत्र लिख कर इस दिशा में समुचित कार्रवाई का अनुरोध किया है.
अपने पत्र के साथ विधायक ने किसानों का मांग पत्र भी संलग्न किया है. मांग पत्र में किसानों का कहना है कि इन इलाकों के लगभग 22 हजार किसान यमुना धार व गंगा नदी के बीच में खेती करते हैं. इनके परिवारों व किसानों की आबादी डेढ़ लाख है. मानिक सरकार घाट से होकर प्रतिदिन हजारों किसानों के अलावा महिला व पुरुष गंगा से आर-पार होते हैं.
सरकार ने 17 जून 2011 को 675 लाख रुपये की लागत से यहां पुल निर्माण की स्वीकृति दी थी, लेकिन अब साजिश के तहत एक अधिकारी ने गलत रिपोर्ट देकर पुल को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की अनुशंसा कर दी है, जबकि उसकी रिपोर्ट पूरी तरह गलत है. मांग पत्र सौंपने वाले किसानों में रामकिशोर, मनोरमा देवी, विद्या देवी, विमला देवी, व्यासदेव मंडल, नारायण, कृष्णदेव, प्रकाश, जयप्रकाश, रामदेव, अनूपलाल, पूरण, धीरज, बीना देवी, पियूष, डब्लू सहित अन्य शामिल हैं.