भागलपुर : बिहार एकलव्य खेल प्रतियोगिता में भागलपुर की बेटियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. कई धुरंधर खिलाड़ियों को धूल चटाते हुए 10 स्वर्ण, पांच रजत व पांच कांस्य पदक पर कब्जा जमा लिया. तीन खेल 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ और गोला प्रक्षेपण में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान का पुरस्कार अपने नाम कर लिया.
यह सभी खिलाड़ी शहर स्थित राजकीय बालिका हाइस्कूल कैंपस में चल रहे एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र की हैं. वहीं 4X100 मीटर रिले में भागलपुर एकलव्य की टीम दोनों वर्गों में चैंपियन बनी. प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता बिहार का एकलव्य केंद्र रहा. इनमें सबसे तेज धाविका भागलपुर की मीरा कुमार बनीं. एकलव्य केंद्र
के कोच
सुपौल के राजीव ने राष्ट्रीय तीरंदाजी में जीता गोल्ड :
भागलपुर के बच्चों…
राजीव लोचन ने बताया कि इन बच्चों ने 20 एथलेटिक्स पदक प्राप्त कर भागलपुर ही नहीं, राज्य का नाम रोशन किया है.
अधिकतर बच्चियां गरीब मां-बाप की
भागलपुर की जिन बच्चियों ने बिहार एकलव्य खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर राज्य में नाम कमाया है, उनमें अधिकतर बेटियां गरीब-मां बाप की बेटी हैं. किसी के पिता मजदूर हैं, तो किसी के छोटे-मोटे किसान हैं. सभी बच्चियां गांवों में पली-बढ़ी हैं.
रिजल्ट
100 मीटर : मीरा कुमारी फर्स्ट व कुसुम सोरेन थर्ड
200 मीटर : मीरा कुमारी फर्स्ट, अनिता सोरेन सेकेंड व कुसुम सोरेन थर्ड
400 मीटर : मीरा कुमारी फर्स्ट, अनिता सोरेन सेकेंड व कुसुम सोरेन थर्ड
800 मीटर : अनिता सोरेन फर्स्ट व कुसुम सोरेन सेकेंड
1500 मीटर : अनिता सोरेन फर्स्ट
गोला प्रक्षेपण : आशा हेंब्रम फर्स्ट, जूली कुमारी सेकेंड व शीला किस्कू थर्ड
लांग जंप : मीरा कुमारी फर्स्ट
चक्का प्रक्षेपण : पुष्पम कुमारी सेकेंड व संतोषनी हेंब्रम थर्ड
भाला प्रक्षेपण : आशा हेंब्रम फर्स्ट
हाइ जंप : संतोषनी हेंब्रम फर्स्ट
चार गुणा 100 मीटर रीले दौड़ : बालक व बालिका दोनों वर्गों में फर्स्ट