भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा में नामचीन कैदियों से जेलर ने आइजी(जेल) को डर लगने का पत्र जैसे ही भेजा, वैसे ही महकमे में सुरक्षा के सवाल पर हड़कंप मच गया. आइजी जेल ने जेलर के पत्र को गंभीर मानते हुए एसएसपी मनोज कुमार को तत्काल सुरक्षा संबंधी तमाम कदम उठाने का निर्देश दिया. एसएसपी ने इसको लेकर जेल में औचक निरीक्षण करवाया और कैदियों के पास आपत्तिजनक सामान पकड़ने की कार्रवाई की. इस दौरान जेलर को बॉडीगार्ड देने के मसले पर एसएसपी ने दोनों ही जेलर से जवाब मांगा है.
Advertisement
कैदियों से लगता है डर सुरक्षा चाहिए : जेलर
भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा में नामचीन कैदियों से जेलर ने आइजी(जेल) को डर लगने का पत्र जैसे ही भेजा, वैसे ही महकमे में सुरक्षा के सवाल पर हड़कंप मच गया. आइजी जेल ने जेलर के पत्र को गंभीर मानते हुए एसएसपी मनोज कुमार को तत्काल सुरक्षा संबंधी तमाम कदम उठाने का निर्देश दिया. एसएसपी […]
कैदियों से लगता…
कहा कि बॉडीगार्ड देने को लेकर अब मुख्यालय स्तर पर रिपोर्ट भेजना पड़ता है. वहां से कोई निर्देश मिलने पर ही आगे कदम उठाये जाते हैं. इस कारण एसएसपी ने दोनों जेलर से 10 बिंदुओं पर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगा है.
इस रिपोर्ट में जेलर को यह स्पष्ट करना होगा कि आखिर कौन सी ऐसी परिस्थिति है, जिससे वह कैदियों से डरे हैं और उन्हें हमेशा बॉडीगार्ड साथ रखने की जरूरत है. अगर उन्हें बॉडीगार्ड मिलेगा तो क्या वह जेल के अंदर उनके साथ हथियार के साथ घूम पायेगा.
सुर्खियों में आया था जेलर के कैदी से डरने का मामला
विशेष केंद्रीय कारा के जेलर के कैदी से डरने का मामला एक समय सुर्खियों में आया था. तभी जेल से एक सूचना के तौर पर तिलकामांझी थाने को पत्र भी भेजा गया कि कुछ नामचीन और खूंखार प्रवृति के कैदी जेलर पर हमला कर सकते हैं. इस पर थाना स्तर से पुलिस के आला पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया और सुरक्षा संबंधी कदम भी उठाये गये थे.
गृह विभाग को भी गयी थी खुफिया रिपोर्ट
जेल में कैदी द्वारा जेलर पर हमला करने के मामले में खुफिया विभाग की रिपोर्ट भी गृह विभाग को भेजी गयी थी. गृह विभाग ने जेल के अंदर कैदी की जांच सहित सुरक्षा भी बढ़ा दी थी. तभी से यह चर्चा हो रही थी कि जेल में अति आधुनिक हथियार के तौर पर एके-47 तक पहुंच गया है. हालांकि, जब वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया था, तब यह चर्चा तब अफवाह साबित हुई थी.
जेलर के पत्र पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. 10 बिंदुओं पर तथ्यात्मक जवाब मांगा गया है. उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी, भागलपुर
एसएसपी ने मांगा जवाब
सुरक्षा क्यों चाहिए, 10 बिंदुओं में स्पष्ट करें
विशेष केंद्रीय कारा ने सुरक्षा को लेकर आइजी(जेल) को भेजा था पत्र
कैदियों के खतरनाक होने की तिलकामांझी थाने में भी दी गयी थी सूचना
आइजी(जेल) के निर्देश पर प्रशासनिक स्तर पर हुई जांच शुरू हुई कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement