भागलपुर : मार्च से गर्मी शुरू हो जायेगी. शहर के 19 बोरिंग की स्थिति इतनी खराब है कि इन बोरिंग का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. यह बोरिंग किसी भी समय बंद हो सकता है. जलापूर्ति का जिम्मा संभाले पैन इंडिया एजेंसी ने इन बाेरिंग के बारे में बुडको को दो बार पत्र लिखा है. लेकिन बुडको ने इस जन समस्या संबंधित पत्र को लेकर एजेंसी को कोई जवाब नहीं दिया है. एजेंसी ने पहला पत्र मार्च 2017 में पहला पत्र लिखा था. इसमें 15 बोरिंग के बारे में जानकारी दी गयी थी. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मार्च में यह बोरिंग किसी तरह चल रही थी. इस बार जल संकट को लेकर नवंबर 2017 को एजेंसी ने बुडकाे को फिर पत्र लिखा. इस पत्र में पहले और अभी का मिला कर 19 बोरिंग के बारे में जानकारी दी गयी. लेकिन अभी तक बुडकाे ने इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की. इस गर्मी में बोरिंग की स्थिति और खराब हो जायेगी.