14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगी रही लाइन, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

सबसे सर्द दिन, लेकिन पाठकों का उत्साह रहा चरम पर, कहा थैंक्यू प्रभात खबर भागलपुर : रविवार को जिला सूबे में सबसे सर्द रहा. सुबह से ही कड़ाके की ठंड रही. इसके बावजूद उपहारों की बारिश योजना के तहत प्रभात खबर के आदमपुर स्थित कार्यालय में दिन भर उपहार लेने के लिए पाठकों का उत्साह […]

सबसे सर्द दिन, लेकिन पाठकों का उत्साह रहा चरम पर, कहा थैंक्यू प्रभात खबर
भागलपुर : रविवार को जिला सूबे में सबसे सर्द रहा. सुबह से ही कड़ाके की ठंड रही. इसके बावजूद उपहारों की बारिश योजना के तहत प्रभात खबर के आदमपुर स्थित कार्यालय में दिन भर उपहार लेने के लिए पाठकों का उत्साह चरम पर रहा. पूरे दिन पाठकों की लंबी लाइन लगी रही. प्रभात खबर ने निश्चित उपहार योजना के तहत सभी को पुरस्कार दिया. लोग कूपन स्क्रैच कर गिफ्ट ले रहे थे. गिफ्ट पा कर पाठकों के चेहरे खिल उठते थे. किसी को आयरन मिला, किसी को मोबाइल, तो किसी को कैसरॉल, हैंड ब्लेंडर, मिक्सर ग्राइंडर व अन्य पुरस्कार मिले. उपहार लेने के लिए हर आयु वर्ग के पाठक पहुंचे थे. गिफ्ट मिलने के बाद पाठकों ने प्रभात खबर को शुक्रिया कहा.
रंग-बिरंगे बाल्टी पाकर खिल उठे चेहरे
निश्चित उपहार योजना के तहत प्रभात खबर की ओर से प्रत्येक पाठकों को ब्रांडेड बाल्टी दिया गया. पाठकों को उनके मन मुताबिक रंग की बाल्टी मिली. बच्चों को लाल रंग अधिक पसंद था. कहलगांव, नवगछिया, जगदीशपुर, पिस्ता, सबौर, नाथनगर, सुल्तानगंज के सुदूर गांव के पाठकों ने भी आकर अपना कूपन फॉर्म जमा किया और निश्चित उपहार पाया. इसमें सभी वर्ग व उम्र के लोगों में उपहार पाने को लेकर उत्साह दिखा.
परिवार के साथ आये पुरस्कार लेने
कई पाठक अपने परिवार के साथ उपहार लेने के लिए प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे. नौकरी-पेशा से लेकर व्यवसायी व किसानों ने भी उपहार पाया. दिनभर उपहार लेने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. कोई भी खाली हाथ नहीं लौटा.
जगदीशपुर के निशांत रंजन, दुर्गाबाड़ी की सुनंदा भारती, सिकंदरपुर पटेलनगर की पूजा कुमारी, इशाकचक के मोकिम, रामपुर के शालीग्राम सिंह, जोगसर की दीपशिखा, राधारानी सिंह रोड की मधुलिका सिंह, चंपानगर के ओमप्रकाश, मोहनपुर सजौर की गीता देवी को आयरन मिला. दीपनगर जायसवाल टोला की रिया कुमारी, तातारपुर के मो अरवन अकमाल,कोयलाघाट की दीपशिखा, मिरजानहाट के मो नसरुद्दीन, तुलसी मिश्रा लेन, चंपानगर के रमण कुमार, तिलकामांझी जेल रोड के अशोक कुमार यादव, गोपीमोहन घोष लेन की निर्मला देवी, आदमपुर के अमित झा, चौका फतेहपुर मो निजामुद्दीन, साहू लेन मुंदीचक के संतोषी देवी, भवनाथपुर के अरविंद कुमार, छोटी खंजरपुर के प्रसन्न रंजन, हाउसिंग रोड बरारी के आलोक कुमार झा, भट्टा रोड के विनय कुमार वर्मा, साहेबगंज के गौतम आनंद, नाथनगर के मुकेश कुमार, सराय के अमित कुमार को कैसरॉल, भगतलाल मिश्रा लेन के पंकज कुमार सिंह को वाटर प्यूरीफायर, प्राणवती लेन के मो सबीर को ग्लास सेट, तिलकामांझी की कुमारी पिंकी को नॉन स्टीक पैन, वारसलीगंज की किरन कुमारी को हैंड ब्लेंडर, फतेहपुर के मो नसीम अख्तर को हैंड ब्लेंडर, तिलकामांझी के अर्चना झा को मोबाइल, लालूचक के करन ठाकुर को मिक्सर ग्रेंडर, जगदीशपुर के कृष्ण मुरारी को मिक्सर ग्राइंडर मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें