बढ़ा अपराध. ठंड बढ़ते ही रात्रि गश्त और पुलिसिंग की खुली पोल
Advertisement
मुख्य चौराहा स्थित दो मंदिरों में चोरी गहने व दान पेटी तोड़ चुरा लिये पैसे
बढ़ा अपराध. ठंड बढ़ते ही रात्रि गश्त और पुलिसिंग की खुली पोल भागलपुर : शहर के दो प्रमुख चौराहों पर स्थित दो मंदिरों में चोरी की घटना ने ठंड में पुलिसिंग और रात्रि गश्ती की पोल खोल दी है. गुरुवार देर रात तिलकामांझी थाना क्षेत्र के तिलकामांझी चौक स्थित महावीर मंदिर में दुर्गा प्रतिमा के […]
भागलपुर : शहर के दो प्रमुख चौराहों पर स्थित दो मंदिरों में चोरी की घटना ने ठंड में पुलिसिंग और रात्रि गश्ती की पोल खोल दी है. गुरुवार देर रात तिलकामांझी थाना क्षेत्र के तिलकामांझी चौक स्थित महावीर मंदिर में दुर्गा प्रतिमा के गहने चोरी हो गये, तो इसी रात चोरों ने बूढ़ानाथ चौक स्थित संकट मोचन मंदिर के बाहर सीढ़ी पर लगी दान पेटी का ताला तोड़ हजारों रुपये उड़ा लिये. दोनों ही मामलों में पुलिस ने दिये गये आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
तिलकामांझी महावीर मंदिर के दक्षिणी गेट का नट खोलने के बाद ग्रिल को टेढ़ा कर मंदिर में प्रवेश किया. इसके बाद मंदिर में शीशे के दरवाजे का ताला तोड़ दुर्गा प्रतिमा का चांदी का मुकुट, चांदी का मनटीका, चांदी की बालियां और सोने का नथ खोल लिया. मंदिर के पुजारी बाबा आनंद झा ने बताया कि चोरी किये गये सामानों की कीमत करीब 40 हजार रुपये थी. उन्होंने बताया कि डेढ़ साल पूर्व भी इसी मंदिर में चोरों ने दान पेटी में मौजूद करीब 30-40 हजार रुपये उड़ा लिये थे.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर के ठीक सामने एसएसपी आवास है और पीछे तिलकामांझी थाना इसके बावजूद इलाके में पुलिसिंग बिलकुल नहीं है. हालांकि तिलकामांंझी पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. मामले में पुलिस स्थानीय लोगों और होटलों के कर्मियों पर भी नजर बनाये हुए है.
वहीं दूसरी तरफ बूढ़ानाथ चौक के बीचो बीच संकट मोचन मंदिर के सीढ़ी पर लगी दानपेटी का ताला तोड़ पैसे उड़ा लिये. मंदिर के पुजारी रेवकीकांत चौधरी के मुताबिक दान पेटी में करीब 15 हजार रुपये थे, जो चोरी कर लिये गये. उन्होंने बताया कि विगत कुछ माह के भीतर इलाके में मंदिरों से यह तीसरी चोरी की घटना है. स्थानीय लोगों ने इलाके में रात्रि गश्ती पर भी सवाल उठाया. आदमपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि देर शाम तक मंदिर में चोरी से संबंधित कोई भी आवेदन जमा नहीं किया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement