खगड़िया से बुलाये गये चार गोताखोर, दियारे की खाक छानती रही एसडीआरएफ
Advertisement
परिजनों को आस बंधा रहे अपने बेटे लौट आयेंगे, नहीं मिले बच्चे
खगड़िया से बुलाये गये चार गोताखोर, दियारे की खाक छानती रही एसडीआरएफ भागलपुर : सबौर रजंदीपुर घाट के समीप गंगा की बीच धार में पहली जनवरी को नाव डूबने से डूबे तीन बच्चों का पता तीसरे दिन बुधवार को भी नहीं चल पाया. एसडीआरएफ ने ऑपरेशन की प्रक्रिया को बढ़ा दी है. तीसरे दिन खगड़िया […]
भागलपुर : सबौर रजंदीपुर घाट के समीप गंगा की बीच धार में पहली जनवरी को नाव डूबने से डूबे तीन बच्चों का पता तीसरे दिन बुधवार को भी नहीं चल पाया. एसडीआरएफ ने ऑपरेशन की प्रक्रिया को बढ़ा दी है. तीसरे दिन खगड़िया से चार गोताखोर को बुलाया गया. गोताखोर ने कई डुबकियां लगायीं, लेकिन निराशा ही हाथ लगी. बच्चे नहीं मिल सके.
मिली मवेशियों की लाश : जब टीम को गंगा में विभिन्न जगहों पर तलाश करने के बाद भी बच्चे नहीं मिले, तो बोट लेकर रजंदीपुर से आगे दियारा क्षेत्र में गंगा के किनारे भी जाकर देखा. एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेशजी ओझा ने बताया कि शंकरपुर दियारा, गोपालपुर दियारा में जाकर अभियान चलाया गया. इसके बाद कहलगांव के तीन पहाड़ व राज घाट पर के आसपास भी चेक किया गया.
स्थानीय तैराक भी जुटे रहे : बच्चों के तलाशी अभियान में एसडीआरएफ के मंगलवार तक तीन बोट लगाये गये थे. लेकिन बुधवार को चार बोट लगा दिया गया. स्थानीय तैराकों से भरे तीन नाव भी तलाश में जुटी थी.
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि दोपहर बाद सूचना मिली कि भागलपुर शहर के गोला घाट में एक युवक डूब गया है. उनकी तलाश में एक टीम गोलाघाट पहुंची. लेकिन युवक नहीं मिल पाया. स्थानीय लोग घटनास्थल का सटीक लोकेशन नहीं बता पा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement