21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्ष भिड़े, असलहा लहराया

दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर दर्ज कराया मुकदमा मामले में चार गिरफ्तार भेजे गये जेल भागलपुर : लोदीपुर थानाक्षेत्र के जिच्छो चौक पर दो पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग एक दूसरे से भिड़ गये. इस दौरान असलहा लहराया गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है. मौके से […]

दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर दर्ज कराया मुकदमा
मामले में चार गिरफ्तार भेजे गये जेल
भागलपुर : लोदीपुर थानाक्षेत्र के जिच्छो चौक पर दो पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग एक दूसरे से भिड़ गये. इस दौरान असलहा लहराया गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है.
मौके से दो पिस्टल व 11 गोली बरामद किया गया.
इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लोदीपुर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. पुलिस को दिये तहरीर में विशनपुर जिच्छो गांव के मोहन यादव ने बताया कि वह रविवार को पूर्वाह्न खेत देखने के लिए जा रहा था. जिच्छो चौक पर बुल्लू यादव व बलराम यादव निवासी विशनपुर जिच्छो उसके पास आये और केस उठाने की धमकी देते हुए कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा, तो उसे जान से मार दिया जायेगा. इस दौरान गुल्लू यादव ने उस पर पिस्टल तानते हुए मारापीटा.
शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और दोनों को पकड़ लिया और लोदीपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान उसके पास से दो पिस्टल व 11 बुलेट बरामद किया गया. जबकि दूसरे पक्ष के बलराम यादव ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि वह रविवार को पूर्वाह्न में जिच्छो चौक पर बैठकर चाय पी रहा था. उसी समय मौके पर पहुंचे मोहन यादव व उसका बेटा विनोद यादव उसे पिस्टल के बट से मारा. उसे बचाने के लिए जब गुल्लू यादव आया तो उसे भी मारापीटा.
इस बाबत लोदीपुर के थानेदार इंस्पेक्टर भारत भूषण ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष के आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बलराम यादव, बुल्लू यादव व जबकि दूसरे पक्ष के मोहन यादव व उसके बेटे विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. इन चारों को न्यायिक अभिरक्षा के जरिये जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें