Advertisement
वत्सा ऑटोमोबाइल के सेल्स मैनेजर की होगी गिरफ्तारी
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नयी के नाम पर सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो खरीद मामले में शुक्रवार को अप्राथमिक अभियुक्त का नाम जांच में दर्ज कर लिया गया. इस बाबत विश्वविद्यालय थाना प्रभारी एसआइ समरेंद्र कुमार ने बताया कि अप्राथमिक अभियुक्त रहे वत्सा आटो मोबाइल प्रालि के सेल्स पदाधिकारी का नाम मुकदमे में शामिल […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नयी के नाम पर सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो खरीद मामले में शुक्रवार को अप्राथमिक अभियुक्त का नाम जांच में दर्ज कर लिया गया. इस बाबत विश्वविद्यालय थाना प्रभारी एसआइ समरेंद्र कुमार ने बताया कि अप्राथमिक अभियुक्त रहे वत्सा आटो मोबाइल प्रालि के सेल्स पदाधिकारी का नाम मुकदमे में शामिल कर लिया गया है.
इसी के साथ ही इस मामले में अब आठ अभियुक्त बना दिये गये हैं. एसआइ श्री कुमार ने बताया कि अब तीन जनवरी के बाद ही इस मामले में अभियुक्त बनाये गये टीएमबीयू के पूर्व प्रो कुलपति अवध किशोर राय, वित्त अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा, तत्कालीन कुल सचिव आशुतोष प्रसाद, वित्त परामर्शी एनुल हक, सिविल इंजीनियर अंजनी कुमार व लेखापाल डीके मिश्रा, वत्स ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड भागलपुर के मैनेजर चंद्र प्रकाश का नाम, उम्र, पता आदि का सत्यापन किया जायेगा. प्रो वीसी श्री राय के गिरफ्तारी की अनुमति के लिए राजभवन को पत्र लिखा जायेगा, तो बाकी की गिरफ्तारी के लिए कानूनी कार्यवाही का सहारा लिया जायेगा. फरारी की अवस्था में अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने वत्सा ऑटो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड बैजानी भागलपुर से स्कॉरपियो गाड़ी 14 लाख 29 हजार 384 रुपये में खरीदी गयी थी, जबकि यह स्कॉरपियो पहले से ही चंद्रप्रकाश ने खरीद ली थी.
विश्वविद्यालय को पुन: यह गाड़ी नयी के नाम पर बेच दी गयी. गाड़ी की पूरी धनराशि देने के बावजूद 48,500 रुपये एसेसरीज के नाम पर विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों ने अदा की थी. डीटीओ कार्यालय की ओर से एक ही गाड़ी का कई नंबर जारी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement